RAID क्या है और इसके बारे में A to Z जानिए – what is RAID in Hindi

आज हम जानेंगे Hard disk के virtualization Technology RAID के बारे में। RAID का नाम सुनके आप हमला या धावा करना न समझे । RAID एक Technology है जिसको इस्तेमाल करके कंप्युटर के डाटा को multiple hard disk में distribute या copy किया जाता है। और इस article में हम जानेंगे RAID क्या है – what is RAID in Hindi, RAID कैसे काम करता है, Data Mirroring क्या है, Data Striping क्या है, RAID की Level क्या क्या है (RAID-1, RAID-0, Raid 10), RAID के Benefit क्या है, RAID के Drawback क्या है etc. topics को। तो चलिए बिना किसी बक्त जाया किए शुरू करते है।

RAID क्या है – what is RAID in Hindi

Computer दुनिया में RAID एक ऐसा virtualization Technology है, जिस technology की मदद से same time में कंप्युटर की data को multiple hard disk या SSD में Store या divide किया जाता है। जिससे क्या होता है company की important डाटा safe and secure रहते है। आपको अगर यह बात अछि तरह से समझमें नहीं आया है तो कोई बात नहीं, मैं आपको और भी आसान भाषा में समझा देता हूँ या यह भी सवाल आपके मन में अ सकता है की RAID का जरूरत क्यूँ पड़ी ?

RAID का जरूरत क्यूँ पड़ी ?

देखिए दोस्तों हम सबने जानते है के कंप्यूटर की सारा important डाटा hard disk या SSD में store रहते है। मान लीजिए अजनक उस hard disk या SSD अगर corrupt हो जाए तो क्या होगा ? के यही न कंप्यूटर की सारा important डाटा नष्ट हो जाएगा। और बड़े बड़े company’s (Google, YouTube, Jio, etc.) के लिए डाटा की importance सबसे ज्यादा है।

और इसी कारण की वजह से RAID virtualization technology को implemented किया गया है। RAID technology क्या करता है एक ही time में डाटा को multiple hard disk या SSD में store कर देता है। इससे क्या होता है कंप्युटर की data safe and secure रहते है। और हाँ RAID को impalement करने के लिए multiple hard disk की जरूरत परती है।

अगर RAID में इस्तेमाल होने बाली किसी भी hard disk corrupt भी हो जाए तो कोई फरक नहीं परता है क्योंकि और भी hard disk है जहां पर उस same data store रहता है जहां से recover किया जा सकता है। आपके जानकारी के लिए और एक बात बता देता हूँ Raid technology को सिर्फ डाटा store करने के लिए इस्तेमाल नही किया जाता है RAID का इस्तेमाल computer की performance को enhanced करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। जो हम RAID के अलग अलग level में जानेंगे –

What is RAID in Hindi

RAID का Full From क्या है – RAID Full form in Hindi

RAID का Full From है – Redundant Array of Inexpensive/Independent Disks.

RAID कैसे काम करता है – How to Works RAID in Hindi

RAID क्या है सायद आपको समझमे आ गेआ है, अब हम इस Virtualization technology (RAID) काम कैसे करते है बह चीज जानेंगे। तो चलिए जान लेते है –

देखिए दोस्तों, RAID basically दो मुख्य काम करने के लिए जाना जाता है। एक Data mirroring और दूसरा Data striping। पहले हम data mirroring क्या है बह चीज जानेंगे उसके बाद data striping जानेंगे।

Data Mirroring क्या है – Data Mirroring in Hindi

Data mirroring मतलब होता है एक डाटा को एक ही time में multiple hard disk या SSD में copy करना। इससे क्या होता है data की security high रहता है, Data loss होने की संभावना नहीं रहती है। किन्तु इस technic एक drawback है। और बह है इस Technic में कंप्युटर की performance थोरा slow हो जाता है।

Data Striping क्या है – Data Striping in Hindi

Data Striping का मतलब होता है एक डाटा को multiple hard disk या SSD में distribute कर देना। इससे computer की performance बहुत गुना बढ़ जाता है। किंतु इस technic में data की security नही रहता है। क्यूंकि इस Data striping बाली technic में डाटा कुछ इस तरह से store होता है।

मान लीजिए एक 8 bits का एक data है उसे दो hard disk में store करना है। इस technic उस डाटा को कुछ इस तरह से store करेगा, एक Hard disk में 1,3,5,7 number bit को store होगा और दूसरा Hard disk में बाकी के 4bits मतलब 2,4,6,8 number bit को store होगा। इससे computer की performance तो बहुत गुना बड़ेगा किंतु डाटा की security एकदम zero होगी (क्योंकि By chance अगर कोई Hard disk corrupts हो जाए तो पुरा का पूरा डाटा नष्ट हो जाएगा)।

Related Notes :-

  1. CPU क्या है (WHAT IS CPU IN HINDI) & उसकी जानकारी अब हिन्दी मे
  2. MICROSOFT WINDOWS क्या है और इसके इतिहास, प्रकार, विशेषताएं, संस्करण को जानिए
  3. RAM क्या है(WHAT IS RAM IN HINDI) और कैसे काम करते है ?
  4. CACHE MEMORY क्या है?(WHAT IS CACHE MEMORY IN HINDI) BEST EXPLANATION
  5. COMPUTER की प्रकार -TYPES OF COMPUTER IN HINDI?

RAID की Level क्या क्या है – Levels of RAID in Hindi

देखिए दोस्तों ऊपर में बताया गई दो technic को इस्तेमाल करके बहुत सारे RAID की level create किया जाता है। मतलब Data Mirroring और Data Striping को इस्तेमाल करके बहुत सारे RAID की level create किया जा सकता है। और उन सब levels क्या-क्या है अब हम उसी के बारे में जानेंगे। तो चलिए Raid के कितने level होता है बह देख लेते है –

Different RAID levels

  1. RAID-1 (Mirroring) 
  2. RAID-0 (Stripping)
  3. Raid 10
  4. RAID level 3
  5. RAID level 5
  6. RAID level 6

RAID-1 (Mirroring) 

Raid की level 1 डाटा को mirroring करने के लिए जाना जाता है। इस level का काम होता है एक डाटा को multiple hard disk या SSD में copy करना। इससे क्या होता है data की security high रहता है। Data lost होने की संभावना नहीं रहती है। इस level को ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है servers, Banking, etc. जगह में।

RAID in Hindi

RAID-0 (Stripping)

Raid 0 डाटा को striping करने के लिए जाना जाता है। डाटा striping मतलब मान लीजिए एक 8 bits का data है उसे दो hard disk में store करना है, इस level उस डाटा को इस तरह से store करेगा। एक hdd में 1,3,5,7 number bit को store करेगा और दूसरा hdd में बाकी के 4bits मतलब 2,4,6,8 number bit को store करेगा। इससे computer की performance तो बड़ेगा किंतु डाटा की security एकदम zero होगी। (क्योंकि By chance अगर कोई hdd corrupts हो जाए तो पुरा का पूरा डाटा नष्ट हो जाएगा) । इस level वहां पर ही इस्तेमाल किया जाता है जहां पर डाटा ज्यादा value उतना महीने नहीं रखता है।

RAID 0 in Hindi

आरे yaar बताओ, इस notes को पढ़ के आपको कैसा लगा और आने बाले Articles आप कौन से topic के बारे में चाहते हो? और इस Topic से related आपके मन में अगर कोई doubt है बह भी comment में बताओ। मैं पूरा कौसिस करूंगा आपके सभी doubt clear करने में।

Raid 10

Raid की इस level को raid level 1 और raid Level 0 की combination से बनाया जाता है। मतलब raid की इस level से दोनो काम एकसाथ हो सकता है । मेरे कहने का मतलब यह है के data mirroring और data striping बाली काम एक साथ हो सकता है।

RAID 1 in Hindi

RAID level 3

RAID की इस level को डाटा striping के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन थोरा अलग से। इस level में चार hard disks इस्तेमाल किया जाता है और यह क्या करता है एक डाटा को तीन हिस्सों में बांटता है तीन हार्ड डिस्क में store कर देता है और चौथे हार्ड डिस्क में उस डाटा की backup रखते है। for example – data A तीन तीन हिस्सों में divide करेगा (A1, A2, A3) और तीन हार्ड डिस्क में store कर देगा और last में चौथे हार्ड डिस्क में उस डाटा की backup ले लेगा। जैसे आप नीच की image में देख रही हो। और हाँ RAID में backup file को parity के नाम से जाना जाता है।

RAID level 3 in hindi

लेकिन इस level का एक disadvantages है इस level में चौथे हार्ड डिस्क में सबसे ज्यादा pressure परता है क्यूंकी DISK 0,1,2 जब कोई डाटा read या write होगा तब disk 3 में भी change होगा और इससे disk 3 हर बक्त working condition में रहता है। और इस disk 3 की बजह से system में slow हो सकता है और इस disk corrupts होने के भी संभबना रहता है। और इस level की disadvantage को पूरी तरह से resolve करने के लिए नीच की level को बनाया गया है।

RAID level 5

RAID level 5 भी RAID level 3 के तरह काम करता है लेकिन यह क्या करता है उस backup file को चार hard disk में divide करता है। इससे कोई एक hard disk में pressure नहीं परता है सभी HDD में बह pressure divide हो जाता है। जैसे आप नीच की image में देख रही हो। और हाँ RAID में backup file को Parity के नाम से जाना जाता है।

RAID in Hindi

लेकिन इसका एक disadvantage है यह सिर्फ एक hard disk की डाटा को recover कर सकता है। मान लीजिए एकसाथ दो hard drive corrupts हो जाए तो इस level दो hard drive की डाटा recover नहीं कर सकता है। और इस चीज का salutation RAID level 6 करता है।

RAID level 6

RAID level 6 RAID level 5 से एक कदम आगे रहता है डेटा को तो कई सारे डिस्क्स पर divide करता है, उसके साथ साथ इसमें दो Parity Block होते हैं, जिनसे डेटा और भी ज्यादा सुरक्षित रहता है, भले ही दो हार्ड डिस्क्स fail हों।

what is RAID in Hindi
Related Topic :-
  1. BOOTING PROCESS क्या है – WHAT IS BOOTING PROCESS IN HINDI?
  2. BIOS को कैसे UPDATE किया जाता है- HOW TO UPDATE BIOS IN HINDI?
  3. KERNEL क्या है – WHAT IS KERNEL IN HINDI?
  4. FIRMWARE क्या होता है – WHAT IS FIRMWARE IN HINDI?
  5. CHIPSET क्या है (WHAT IS CHIPSET IN HINDI) और SYSTEM मे इसकी IMPORTANCE को जानिए।

RAID के Benefit – Benefit of RAID in Hindi

  • Raid technology को improvement या upgrade करने में ज्यादा ज्यादा पैसा नहीं खर्च ना नहीं पड़ता है। क्यूंकि इस technology में कम price वाले hdd इस्तेमाल होता है।
  • कंप्यूटर में raid technology implement करने पर system की performance बहुत गुना बढ़ जाता है।
  • RAID technology implement करने पर डाटा lost होने की कोई संभावना नहीं रहती हैं।
  • Raid technology को implement और maintenance करना बहुत easy है।

RAID के Drawback

  1. Computer पे Raid को implement करने के लिए बहुत पैसा खर्च ना पड़ता है। क्योंकि Raid को implement करने में बहुत सारे hard disk या SSD की आवश्यकता होती है।
  2. Raid level में इस्तेमाल की गई hard disk में से अगर किसी एक hard disk failure हो जाता तो बाकी hard disk failure होने की संभावना बढ़ जाता है। क्यूंकि एक hard disk दूसरे hard disk के ऊपर निर्भर रहता है।
  3. ऊपर में दी गई raid की कुछ level ऐसी है ( जैसे raid 0, और raid 5) जहां पर डाटा एक drive के ऊपर निर्भर रहता है।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ, आप RAID क्या है – what is RAID in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

3 thoughts on “RAID क्या है और इसके बारे में A to Z जानिए – what is RAID in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *