देखिए दोस्तों subnet mask के बिना IP address formless है। तो जब भी हम IP address को देते है उसके साथ साथ हमको Subnet mask भी देना परता है। तो क्यूँ देना परता है और आखिरकर यह Subnet mask होता क्या है आज हम उन ही के बारे में बात करेंगे –
Subnet mask क्या है – Subnet Mask in Hindi?
तो चलिए जान लेते है Subnet mask क्या है, तो देखिए दोस्तों Subnet mask basically एक 32-bit address का analyzer के रूप में काम करता है। जो Network part और Host Part के बीच अंतर को निर्धारित करने में मदद करता है। इसे IP address के साथ उपयोग किया जाता है ताकि प्रत्येक IP address की होस्ट और नेटवर्क बिट कितना है उनके बारे में पता लग सके। यह नेटवर्क का बाउंडरी पता लगाने में मदद करता है।
तो आपको अगर Subnet mask क्या है उसको आसान भाषा में समझाऊँ तो आपको पहले IP address के बारे में कुछ important चीज को जानना पड़ेगा।
Basic information of IP Address
- IP address कुछ इस तरह से दिखाई देता है- 172.16.254.1
- जिसमे चार octet रहता है और प्रत्येक भाग 8 Bits का होता है।
- IPv4 32-bit का address होता है।
- IPv4 decimal format मे होता है।
- IP address के दो part होता है – एक Network part और दूसरा Host Part।
तो नीच में दी गई image को देखो Class – A, B, और C का कितना octet Network part है और कितना Host Part है। और network part को server address भी कहा जाता है और Host part को client address भी कहा जाता है। और Network part को हम change नहीं कर सकते क्यूंकी बह part हमे खरीद न परता है लेकिन Host Part को हम change कर सकते है और आपने हिसाब से clients या कंप्युटर को दे सकते है।
Subnet mask क्यूँ देना परता है – Why do you have to give Subnet mask?
Subnet mask को इसलिए देना परता है की किसी नेटवर्क के कितना bit server address और कितना bit client address है उसको पहचान करने के लिए। ताकि हमे यह पता चले कौन स Octet को change किया जा सकता है और कौन स octet को नहीं।
जैसे 145.25.248.12 इस IP address में कितना network bit है और कितना host bit कैसे पता करोगे –
तो उसको पता करने के लिए आपको पता करना इस IP कौन से class के है। तो नीच को chart को देखो इस IP की class पता चल जाएगा। 145 number 128-191 के बीच आ रहा है।
तो इस IP 145.25.248.12 class B का है ओर Network part और Host Part ID find out करने के लिए ऊपर मे दिए गए Chart को follow करो Class B मे 2 octet network के लिए reserved है मतलब इस IP का network part होगा –145.25.। और host part आखिर के दो octet ।
तो पहले ही बता चुका हूँ की Network part को हम change नहीं कर सकते है और Host Part को हम change कर सकते है। तो host पर जो number लिखा है बह change हो कर 0 भी हम कर सकते है या हम उस host octet में जो मर्जी number लिख सकते है (लेकिन बह number 0 से 255 के बीच होगा)। तो इस IP – 145.25.248.12 का network और host part होगा यह – 145.25.0.0
- DHCP क्या है और कैसे काम करता है – WHAT IS DHCP IN HINDI
- APIPA क्या है इसको आसान भाषा में समझिए – WHAT IS APIPA IN HINDI
आपको पता करना है आपके कंप्युटर की subnet mask क्या है ?
- Go to “Control Panel” > “Network and Sharing Centre.”
- Click on your network name and then click “Details.”
- You will find the subnet mask along with other network details.
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ, आप Subnet mask क्या है और क्यूँ देना परता है – Subnet Mask in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।
मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।