Mesh Topology उनके Uses, Techniques के बारे जानिए – Mesh Topology in Hindi

आज बदलते हुए जमाने के साथ तेजी से बढ़ रही है technology। और उस technology को बनाने में सबसे बड़ा role play कर रहा है networking। दिन ब दिन network और भी fast, reliable, और efficient बन रहा है। लेकिन सौभाग्य से, हमारे पास कुछ प्रकार के नेटवर्क layout हैं जिन्हें टोपोलॉजी के रूप में जाना जाता है जो हमें यह तय करने में मदद करते हैं कि नेटवर्क पर प्रत्येक नोड या डिवाइस एक दूसरे से कैसे जुड़े रहेंगे। और उस कुछ ही नेटवर्क layout में से आज हम Mesh Topology के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

और एक महत्वपूर्ण बात आप अगर Topology के बारे में या Topology के प्रकार के बारे में नहीं जानते हो तो इस article को पढ़ के आपको कुछ फायदा नहीं होगा। तो पहले इस article को पड़े – TOPOLOGY क्या है और उसके प्रकार को जानिए

Mesh Topology क्या है -What is Mesh Topology in Hindi?

Mesh का मतलब होता है जालMesh topology मे आपको एक ही बात याद रखना होगा वह है इसमें use होने वाली हर एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर के साथ dedicated line के through connect रहती है। पिछले टोपोलॉजी मे हमने देखा कोई computer अगर दूसरे computer से बात करना चाहता है तो किसी अन्ये device कि मदद से बो बात कर पता था। किन्तु इस topology मे कोई डिवाइस की मदद नहीं लिया जाता है बह उस computer कि dedicated lines का इस्तेमाल करते है बात करने के लिए। EX- इस topology को Router to Router connection करने के लिए use मे लिया जाता है।

What is Topology in Hindi

Mesh Networks का उपयोग – Usages of Mesh Topology in Hindi

  • Home monitoring
  • Industrial monitoring and control
  • Medical monitoring
  • Security systems
  • Public service communication

Advantage of Mesh Topology in Hindi

  1. इस topology का डाटा communication speed fast होता है बाकी साड़ी टोपोलॉजी की मुकाबले ।
  2. New device को add करना या device को remove करने के समय network मे कोई disrupt नहीं होता है ।
  3. इस topology बहुत secure होता है।
  4. कोई भी cable अगर break down हो जाए तो बाकी सारे कंप्यूटर में या नेटवर्क में कोई भी असर नहीं पड़ती है।

Disadvantage of Mesh Topology in Hindi

  • इस topology very complicated होता है।
  • Wiring very complicated होता है।
  • इस topology का cabling cost जादा होती है।
  • इस topology बहुत robust होता है और आसानी से समझ में नहीं आता।
  • इस topology अगर कोई problem होता है उस problem को find out करना काफी मुस्किल है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Mesh Topology उनके Types, Uses, Techniques के बारे जानिए – Mesh Topology in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *