Overclocking क्या है और क्या सभी CPU को overclocking किया जा सकता है ?

तो आज हम जानेंगे Overclocking के बारे में, तो चलिए शुरू करते है –

Overclocking क्या है – What is Overclocking in Hindi

देखिए दोस्तों अलग अलग कंप्युटर processor अलग अलग speeds पे काम करता है — जिसको हम “clock speed.” के नाम से जानते है। तो यहाँ पर जिस processor का clock speed ज्यादा होगा उस processor per second ज्यादा operations को process करेगा और computer की speed बहुत गुना बढ़ जाएगा। तो अब हम जान लेते है Overclocking क्या होता है –

तो दोस्तों, Overclocking का मतलब होता है कोई भी Processor का Base Clock Speed या Frequency को थोरा सा increase करना। Ex- मान लेते है कोई भी processor का Base clock speed 3.5 GHz है , और जब हम कुछ Setting को बदलकर प्रोसेसर की Base Clock Speed या Frequency को थोरा सा increase करके 4.0 GHz करते है उसे कहा जाता है Overclocking

जैसे आप image मे देख रही हो –

What is CPU In Hindi

क्या सभी Processor को overclock किया जा सकता है – Can all processors be overclocked?

तो अब सवाल आता है के किसी भी processor को overclock किया जा सकता है ? तो उसका जबाब है – नहीं दोस्तों सभी processor को overclock नहीं किया जा सकता है क्यूंकी सभी processor को overclock के लायक नहीं होता है। तो अब सवाल आता है कौन स processor overclock होता है ?

तो जिस Processor की model number के last मे “K” लिखा हुआ रेहता है that means उस processor को आप Overclock कर सकते हो। For example, Intel Core i5 7600K में K लिखा हुआ तो उसको हम Overclock कर सकते है लेकिन इसको Intel Core i9-13900F नहीं .

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Overclocking क्या है और क्या सभी CPU को overclocking किया जा सकता है ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *