CPU क्या है और कैसे काम करता है – What is CPU in Hindi

दोस्तों, आज हम बात करेंगे कंप्युटर के सबसे महत्वपूर्ण component CPU के बारे में। तो चलिए इस article से आज हम क्या क्या जानेंगे एकबार बह चीज देख लेते है। तो आज हम जानेंगे CPU क्या है -What is CPU in Hindi, CPU के इतिहास , CPU के Components और उनके कार्ये, CPU कैसे काम करता है, CPU का Block Diagram, CPU के प्रकार, और भी बहुत सारे चीज और बह भी सिर्फ एक ही notes मे। तो चलिए शुरू करते है-

CPU क्या है -What is CPU in Hindi

CPU कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर कंपोनेंट है जो users की command के अनुसार डेटा को प्रोसेसिंग करता है और विभिन्न कार्यों को संचालित करता है। इसको Brain of the computer कहा जाता है, क्योंकि यह कंप्यूटर की सभी प्रमुख कार्यों को नियंत्रित करने और उन्हें समझने की क्षमता रखता है।

CPU का मुख्य कार्य होता है user द्वारा दिए गई instructions को प्रोसेस करके उसे आउटपुट डेटा में बदलना । यह समय, गणना, मानक और नेटवर्क जैसे कार्यों को प्रोसेस करने की क्षमता रखता है। सीपीयू की काम करने की क्षमता को Hz में नापा जाता है। और आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ आजकल के सीपीयू लाखों मेजरहर्ज (GHz) तक की गतियों में काम करते हैं।

CPU का पूर्ण नाम क्या है?

CPU का पूरा नाम होता है – Central Processing Unit। CPU के बहुत सारे alternative नाम भी है जैसे- processorcentral processor, और microprocessor

CPU के बारे में practically जानने के लिए इस video को अभी देखे – 👇👇

CPU के main parts क्या क्या है और उनके कार्ये – Parts of CPU in Hindi

तो CPU क्या है बह तो आप जान चुके हो और अब हम जानेंगे CPU के तीन महत्वपूर्ण components या sections के बारे में। जो कोई भी कामों को processing करने में मदद करता है। basically नीच में गई इस तीन units या Components ही users की तरफ से दी गई सभी instructions को processing करके सही output में convert करने का काम करता है। तो चलिए तीन महत्वपूर्ण Components नाम और उन सभी individual unit क्या क्या काम करता है उसको देख लेते है –

  1. Control Unit
  2. Arithmetic Logic Unit
  3. Register

1. Control Unit क्या है ?

इस Control Unit processing के समय Computer के सबी section या parts को control करने का काम करता है । मतलब CPU जब कोई task को processing करता है तब उस समय इस unit computer के सभी section को पूरी तरह से control करता है। और एक काम इस unit करता है बह है डाटाको Controlling करना। मतलब computer के अंदर डाटा जब एक components से दूसरी components मे travel कर रहा होता है तब इस unit उस travel कर रही डाटाको control करता है। आपको और एक बात बता दु इस unit कोई भी डाटाको transfer या process नहीं करता है, सिर्फ manages और coordinates करता है।

2. Arithmetic Logic Unit (ALU) क्या है ?

ALU का Full From होता है Arithmetic and Logic Unit। ALU CPU की सबसे महत्वपूर्ण part है। क्यूंकी ALU ही सबी तरह के instruction को processing करता है। इस ALU मे दो unit होता है Arithmetic unit और Logical Unit। इस ALU को Core के नाम से भी जाना जाता है।

  1. Arithmetic unit का काम होता है हमारे दिए गए सभी Mathematical Operation (Ex-Addition, Subtraction, Multifaction ,Division) को process करना।
  2. Logical Unit का काम होता है तुलना करना, चुनब करना ,डेटा marge करना, Compress करना etc. इस दो Unit ही हमारे दिए गए सभी instructions को process करता है।

3. Register क्या है ?

कोई भी चीजको processing करने के लिए processor को task या instruction की जरूरत परती है, right। और processor को उन सब instruction या task इस memory unit से ही मिलती है। basically memory unit का काम होता है user द्वारा दी गई सभी instruction या task को temporary based पर आपने पास store करके रखना और बाद मे उन सब instruction processor को provide करना।

CPU का Block Diagram – Block diagram of CPU in Hindi

ऊपर में दी गई Topic को पढ़ कर आपको तो पता चल गया ही है की processor के कितने parts होता है। तो अब हम Processor की block diagram को समझेंगे। तो पहले आप नीच की image देख लीजिए –

block diagram CPU in Hindi

CPU का जो तीन parts है उनका काम तो आप जानते ही हो। तो अब हम आपको input और output को थोरा समझा देते है। देखिए दोस्तों, हम जब भी कोई task कंप्युटर को देते है बह task हम input device के जरिए ही देते है और बह task CPU के पास जाता है और cpu तीनों units के जरिए उस task को process करके output देता है।

आपको एकबार सारा कुछ practically समझा देता हूँ – देखिए दोस्तों, हम जब कोई software या application के ऊपर Mouse (Input Devices) के द्वारा double click करते है बह एक task या instruction के रूप में CPU के पास जाता है। उसके बाद CPU उस task को process करके Output device (Monitor, Sound, Etc.) के द्वारा output करते है। तो इसी तरह से ही CPU कोई task को processing करता है।

Related Notes

  1. OPERATING SYSTEM के प्रकार-TYPES OF OPERATING SYSTEM IN HINDI
  2. COMPUTER की प्रकार -TYPES OF COMPUTER IN HINDI?
  3. CACHE MEMORY क्या है?(WHAT IS CACHE MEMORY IN HINDI) BEST EXPLANATION
  4. RAM क्या है(WHAT IS RAM IN HINDI) और कैसे काम करते है ?

CPU कैसे काम करता है – Function of CPU in Hindi

अब तक आप जान चुके होंगे कि CPU क्या काम करता है, लेकिन CPU कैसे काम करता है बह जानना बाकी है और यह जानना आपके लिए काफी दिलचस्प रहेगा। Processor तीन प्रक्रिया की मदद से कोई भी डाटा को process करता है। उन तीन प्रक्रिया है Fetch, Decode और Execute। और उन सब प्रक्रिया मे CPU क्या क्या काम करता है, चलिए एक एक करके जान लेते है-

What is CPU in Hindi

a) Fetch :- पहले आपको जान लेना जरूरी है हम जब भी Computer को कोई Task या Instruction देते है उस Instruction या Task पहले हमारे Memory (RAM) पर Store होता है। उसके बाद उस task Processor के पास जाता है process होने के लिए। but उस task आपने आप ही processor के पास नहीं जाता है उसको ले जाना परता है। Processor जब उस task को या डाटाको Memory (RAM) से उठाके आपने पास ले जाता है उस प्रक्रिया को Fetch कहा जाता है। असल मे fetch शब्द का मतलब ही होता है “लाना”

b) Decode :-main memory (RAM) से डाटा ले आने के बाद उस डाटाको binary language मे convert करना परता है। किउकी हम जब Computer को कोई Task या Instruction देते है उस Instruction या Task पहले Human Readable Language मे होता है। हम सब जानते है computer Human Readable Language को नहीं समझता है, Computer सिर्फ एक ही Language को समझता है बह Binary Language मतलब 0 और 1। और Processor जब Human Readable Language को Computer की Language ( मतलब Binary Language) मे रूपांतरित करता है तब उस प्रक्रिया को Decode कहा जाता है।

c) Execute:- CPU की सबसे महत्वपूर्ण काम होता है डाटा को processing करना। डाटा को Memory से fetch करके ले आना और उस डाटा को Binary Language मे convert करना तो हो गेआ अब बाकी है उस डाटाको process करना। और processor जब डाटा को process करके सही output देता है तब उस प्रक्रिया को Execute कहा जाता है। मतलब Execute प्रक्रिया मे हमारे दिए गए सभी Input instruction Process होता है।

इसी तरह CPU के अंदर इस तीन process बार बार repeat होता रहता है । पहले Fetch, बाद मे Decode & finally Execute हो कर डेटा processing complete होता है।

CPU के प्रकार- Types Of CPU in Hindi

कोई भी processor का performance depend करती है उसकी number of core के ऊपर। मतलब एक processor मे Core का number जितना ज्यादा होगा उस processor का performance उतना ही fast होगा। इसिलिए CPU मे core कितना है ,उसके हिसाब से CPU को कई भागों में विभक्त किया गेआ है।

  1. Single Core
  2. Dual Core
  3. Quad Core
  4. Six Core
  5. Octa Core
  6. Multi Core

1.Single Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे एक ही Core रहता है । इस Processor use हम पहले करते थे । आज के time मे इसका use लगभग नहीं होता है ।

2. Dual Core Processor :-इस processor मे 2 Core होता है। normal काम करने के लिए ये processor use किया जाता है।

3. Quad Core Processor :-इसमे processor का core के number 4 होता है । इस processor का use हम advanced level पर करते है। Ex-Photo Editing, 3D rendering, etc.

4. Six Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे 6 Core present होता है। इस processor का use heavy video rendering, High level game, Animation Etc. जैसे काम करने के लिए किया जाता है ।

5. Octa Core Processor :- इसमे processor का core के number 8 होता है। इस processor का use Bank मे किया जाता है।

6.Multi-Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे बहुत सारे Core present होता है। इस processor का use हम Server Computer पर करते है।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के बारे में आपको क्या जानना चाहिए?

फिलाल CPU के बहुत सारे elements या concept है जो आपको जानना परता है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी important चीजो के बारे में बताएंगे जो आपको पूरा CPU के बारे में जानने में और उसको खरीद ने में मदद करेगा। तो चलिए बह important चीज क्या क्या है जान लेते है –

  • CPU के बारे में जानने के लिए उसमे present Core की numbers को देखना परेगा।
  • दूसरी चीज है उसकी speed या clock speed ।
  • तीसरी चीज CPU में कितना amounts में cache (temporary storage) memory presents है।
  • उस CPU के कितना ज्यादा motherboard में support करेगा।
  • उस CPU में कोई integrated GPU की support है की नहीं।

आपके पास अगर कोई कंप्युटर है और उसमे इन सब चीज कितनी है बह जानने के लिए नीच में दी गई topic को ध्यान से पढे –

Very simple method पहले आप Taskbar पर Right Click करे >फिर Task manager click करे (या एकसाथ ctrl+shift+esc press करे) >उसके बाद click करे Performance पर > फिर CPU पर click करे और नीच मे red area को देखिए आपके CPU के clock speed क्या है, Core क्या है, cache memory क्या है बह दी गई है।

CPU in Hindi

Memory addressing capability of CPU in Hindi

CPU की मेमोरी एड्रेसिंग क्षमता की बात करें तो यह CPU के द्वारा पहुंच और उपयोग की जाने वाली मेमोरी की संख्या को निर्दिष्ट करती है। यह क्षमता CPU के आधारित निर्धारणों पर निर्भर करती है जो उसे सामग्री को पहुंचाने और पठने की क्षमता प्रदान करते हैं।

Related Topic :-

  1. BOOTING PROCESS क्या है – WHAT IS BOOTING PROCESS IN HINDI?
  2. BIOS को कैसे UPDATE किया जाता है- HOW TO UPDATE BIOS IN HINDI?
  3. CHIPSET क्या है (WHAT IS CHIPSET IN HINDI) और SYSTEM मे इसकी IMPORTANCE को जानिए।
  4. KEYBOARD क्या है -WHAT IS KEYBOARD IN HINDI? जानिए DETAILS मे

Conclusion :-

तो उम्मीद है इस पोस्ट CPU क्या है -What is CPU in Hindi से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है। तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *