INTEL और AMD Processor मे से कौन सा Processor Best है ?

Hello Friends, आज हम एक ऐसे topic को cover करेंगे जो है बहुत confusing, किन्तु इस article को पढ़ने के बाद आपका सारा confusion clear हो जाएगा। जी हाँ दोस्तों आज हम Intel और AMD के बीच की अंतर को जानने बाले है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

INTEL और AMD इस दो Processor मे से किस processor को खरीदे? यह ही confusion है न! आप अगर एक desktop या laptop लेना चाते हो तो आप का मन मे एक सवाल जरूर होगा कॉनसा company का processor खरीदे Intel या AMD। तो इस article के end तक बने रही है आपका सभी confusion एकदम clear हो जाएगा। और एक बात मैं यहां पर किसी company का promotion नहीं कर रहा हूं।

सबसे पहले processor क्या है उसको जान लेते है –

Processor क्या है:- -एक प्रोसेसर, या सीपीयू, एक कंप्यूटर के अंदर एक सर्किट बोर्ड है जो कार्यक्रमों की ओर से निर्देशों को निष्पादित करता। आधुनिक computer प्रोसेसर एक सेकंड में लाखों निर्देशों को संसाधित कर सकते हैं। प्रोसेसर को कंप्यूटर पर मुख्य चिप माना जाता है।

Intel और AMD के बीच की अंतर – Difference between Intel and AMD processor in Hindi

अब हम, Intel और AMD इस दोनो company का advantage ओर disadvantage आप के सामने हाजिर करूंगा। पहले मैं intel का advantage और disadvantage बारे मे बात करूंगा फिर AMD में आऊँगा।

INTEL का Advantage और Disadvantage

Advantage-

1. Power Saving Performance:- Intel और AMD processor का comparison जब भी आता हे तब इस point (Power Saving Performance) हमेसा सामने आता हे। एस मामले मे Intel काफी हात तक आगे हे because Intel का processor हमेसा बहुत less power consuming करता हे। इस लिए intel के processor बाली laptop मे battery backup ज्यादा होता हे amd के तुलना मे । Power consuming कम करने की बाद भी Intel का Performance मे कोई कमी नहीं होती है यह Intel का खास बात है।

2. Heat: – Intel को खास बनाने मे ये point (Heat) मुख्य भूमिका निभाती है। Intel की सभी processor less heating होती हे। less heating के लिए Intel की processor थोरा long lasting चलती हे amd के तुलना मे। इस कम heat produce करने के लिए Intel के processor बहुत भी efficient होता है।

यह भी पड़े COMPUTER PARTS IN HINDI- हर एक PARTS की DETAILS जानकारी

3. Single Core Performance : – intel की processor मे Single Core Performance बहुत high होती हे। कुछ कुछ Software ऐसी है जो processor में multi core present होने के बाद भी single core के ऊपर ज्यादा pressure डालती है। और ऐसी Software (editing, video rendering, 3D rendering जैसी high-end) के लिए intel की processor best है।

Disadvantage:

  1. Multicore Performance :- इस चीज मे intel का processor थोरा weak है amd से।
  2. Cost: – intel processor vary expansive होता है amd के तुलना मे ।
  3. Integrated Graphix :-Intel की कोही processors मे high quality Integrated Graphix नहीं होती है। special edition छोर कर।
  4. Overclocking :- Intel की processor को overclocking करना बहुत मुस्किल है। असानिसे overclocking नहीं होती। overclocking का अच्छा खासा knowledge होना जरूरी है।

AMD का Advantage और Disadvantage

Advantage :-

1.Multicore Performance: – amd की multicore performance बहुत अच्छा है intel के तुलना मे । multicore performance अच्छा होने के लिए इस मे gaming बहुत बेहतर work करता है। लगभग सभी game processor की multicore को अच्छी तरह से इस्तेमाल करते है। इस लिए लगभग सभी professional gamer amd processor को prefer करता है।

Related Post :- HARD DISK क्या है (HARD DISK IN HINDI) जानिए पूरी DETAILS मे

Cost :- जो चीस amd को खास बनाता है बो है ईसका cost। amd processor बहुत less expensive है । ex-एक Intel® की 2 Core 4 Threads (cache memory– 3 MB) इसका price आज की time मे around-(Rs.4500-5000), इसी 2 Core 4 threads (cache memory-5 MB) बाली processor की price amd मे around- (3500-4000) ओर एक बारिया चीज AMD processor में inbuild Graphix (Radeon Vega 3) रहता है।

Graphix Card :– Amd processor को और भी best बनाता है उसका inbuild Graphix card। amd लगभग सबी processor मे high quality inbuild ग्राफिक्स card के साथ ही आता है। user को अलग से ग्राफिक्स card खरीद ने नहीं परती है। high-end game को छोर कर सभी medium game आसानी से run होता है। जो intel processor मे अलग से ग्राफिक्स card खरीद ने परती है ।

Overclocking :- Amd processor को Overclocking करना थोर easy है intel के तुलना मे। amd processor का overclocking process user friendly है। users आसानी से processor को overclocking करके पूरा performance का enjoy कर पता है ।

यह भी पड़े CHIPSET क्या है (WHAT IS CHIPSET IN HINDI) और SYSTEM मे इसकी IMPORTANCE को जानिए।

Disadvantage :-
  1. Power Saving : amd का processor power saving नही करती है । amd बहुत जादा power consuming करता है।
  2. Heating :Heating issue यक बहुत बड़ा issue है amd का, मैं यह नहीं कहे रहा हूँ Amd का सभी processor मे heating का issue आता है। old processor में यह heating का issue आता है किन्तु AMD company बाले Ryzen series मे इस drawback को solve कर दिया है।
  3. Single Core Performance: – Amd processor का single core performance थोरा weak है intel processor के तुलना मे।

Intel और amd मे आप खुद decide करे कौन सा processor Best है। और processor choice करने के समय आप सबी point के ऊपर अवश्य ध्यान देना।

Pro Tips – मैं एक ही बात केह न कहना चाहूँगा आप अगर gaming में interested है या professional gamer बनने के लिए processor choose करने बाले हो तो आप AMD company का ले। और आप अगर professional ending या office, home में इस्तेमाल करने के लिए processor choose करने बाले हो तो आप Intel company का ले।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप INTEL और AMD Processor मे से कौन सा Processor Best है ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *