APIPA क्या है इसको आसान भाषा में समझिए – What is APIPA in Hindi

देखिए दोस्तों आज हम networking के एक important concept APIPA के बारे में बात करेंगे। तो आप अगर इनके बारे में नहीं जानते हो तो आप इस article को पड़े आप भी जान जाओगे APIPA के बारे में । तो चलिए शुरू करते है –

APIPA क्या है – What is APIPA in Hindi

तो दोस्तों APIPA का full from होता है Automatic Private IP Addressing (APIPA)। और यह एक Windows operating system का एक inbuild feature है। तो इसका full from से आपको सायद पता चल गया है यह devices को Automatic IP Addressing देने का काम करता है।

आप अगर DHCP के बारे में थोरा बहुत जानते हो तो आपको पता होगा DHCP भी APIPA की तरह same काम करता है। और network में DHCP और APIPA में से DHCP का ही इस्तेमाल devices को Automatic IP Addressing करने के लिए किया जाता है। तो अब सवाल आता है devices को IP address देने में DHCP का अगर इस्तेमाल किया जा रहा है तो APIPA को क्यूँ implement किया गया ?

आप अगर DHCP के बारे में नहीं जानते हो तो इसको पड़े – DHCP क्या है और कैसे काम करता है – WHAT IS DHCP IN HINDI

तो देखिए दोस्तों पहले बता चुका हूँ APIPA operating systems (such as Windows) का एक inbuild features है जो computers को automatically IP address और subnet mask देने का काम करता है लेकिन इस APIPA computers को automatically IP address तब देता है जब DHCP server network में present या reachable नहीं रहता है. और यह भी जान लीजिए इस APIPA computers को इस Range के अंदर 169.254.0.1 to 169.254.255.254 IP देता है और उसका subnet mask रहता है 255.255.0.0. और यह 65,534 computers को usable IP addresses दे सकता है।

APIPA in Hindi
www.geeksforgeeks.org

कैसे पता करे computer में कौन से Protocol IP address generate किया है DHCP या APIPA ?

तो आपको अगर जानना है आपके computer में कौन से Protocol IP address generate किया है DHCP या APIPA। तो उसके लिए आपको Windows key + r एकसाथ press करना होगा उसके बाद आपको लिखना है cmd और enter press करना होगा। command prompt open होने के बाद आपको लिखना होगा ipconfig और enter press करना होगा। और उसके बाद ip address को देखिए अगर 169.254.0.1 है तो APIPA। और 192.168.0.1 है तो DHCP। कुछ इस तरह

apipa kya hai

APIPA के फायदे – Advantages of APIPA in Hindi

तो चलिए इसकी Advantages को देख लेते है

  • APIPA नेटवर्क में DHCP का backup की तरह काम करता है क्यूंकी जब DHCP काम करना बंद कर देता है तब APIPA computers को IP address देने का काम करता है।
  • APIPA एक सुरक्षित तंत्र होता है क्योंकि यह नेटवर्क के अन्दर ही रहता है और इंटरनेट से सीधे जुड़ा नहीं होता, जिससे अनधिकृत एक्सेस रोका जा सकता है।
  • यह devices को unwanted broadcasting के protect करता है।
  • APIPA नेटवर्क में तत्परता को बढ़ाता है, क्योंकि यह आपको निर्दिष्ट इंटरफेस को कॉन्फ़िगर करने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे नेटवर्क स्थिति को तुरंत बनाए रखता है।

APIPA के नुकसान – Disadvantages of APIPA in Hindi

  • APIPA के द्वारा दी गई ip addresses network को slow कर देता है।
  • और हाँ APIPA का सबसे बड़ा disadvantage है यह network में जो default gateway रहता है उसको provide नहीं कर पता है जिससे computers internet का इस्तेमाल नहीं कर पते है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप APIPA क्या है इसको आसान भाषा में समझिए – What is APIPA in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *