अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं – Step By Step Blueprint

वेबसाइट बनाना एक सीधा प्रक्रिया है और इसे कई चरणों में विभाजित किया जा सकता है। नीचे एक सामान्य ब्लूप्रिंट दिया गया है जिससे आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। तो अब हम जानेंगे वेबसाइट कैसे बनाए जाते हैं या मैं इस website (IT Intelligance) को बनाने के लिए मैं कौन कौन से steps follow किया था। तो चलिए जान लेते है –

Apni Website Kaise Banaye

Step 1: Niche selection

पहले, यह तय करें कि आपकी वेबसाइट का Niche क्या होगा। क्या आपकी वेबसाइट एक Blog, E-commerce, Portfolio, NEWS, या कुछ और होगी? यह अगर तह हो जाता है तो आपको आपके targeted audience के बारे में rich मिल जाएगा।

  1. वेबसाईट क्या है और इसके प्रकार, बनाने की तरीका, कमाई कैसे होता है – WHAT IS WEBSITE IN HINDI

Step 2: Get a domain name

उसके बाद आपको domain name खरीद न होगा। Domain name होता है website की identity या name। मतलब इस website की name क्या है itintelligance.com। और इस name के बदौलत आप सभी मुजे पहचानते हो। और यह एक unique name है मतलब इस name का website internet में दूसरा नहीं होगा। तो आपको पहले इस तरह के Domain name को खरीदना परेगा। और आप इस तरह के name आप खरीद सकते हो – GoDaddy, Hostinger, HostGator, etc. वेबसाईट से।

Step 3: Find a web hosting company

Domain name खरीदने के बाद आपको एक web hosting choose करना परेगा। अब आप कहोगे Hosting क्या है मैं short में बता देता हूँ – web hosting में से Web का मतलब होता है website और host का मतलब होता है आतिथेय करना। मतलब पूरे website की आतिथेय करना को कहा जा रहा है web hosting। अगर simple शब्द में समझूँ web hosting आपके website की सारा डाटा को store, maintence, monitoring और secure करने काम करता है।

तो आपके मन में एक सवाल आया होगा मैरे website का data क्यूँ कोई ओर store करके रखे मैं ही मेरे कंप्युटर में बह डाटा store करके रखूँगा। देखिए दोस्तों, आप आपके कंप्युटर में बह डाटा रख सकते हो लेकिन आपको इस चीज का खास ध्यान रखना परेगा – आपके computer या laptop को हर बक्त (मतलब 24*7 hours ) on condition में रखना पड़ेगा और उस कंप्युटर को internet connection के जरिए जोरना परेगा, साथ ही साथ वेबसाईट के content को maintence, monitoring करके भी रखना पड़ेगा। तो आप अगर इन सब चिज को handle कर पाते हो तो आप आपके कंप्युटर में वेबसाईट run हो सकता है।

लेकिन आप अगर यह सब चीज manage नहीं कर पड़े हो तो आपको web hosting लेना पड़ेगा। क्यूंकी उस hosting provider आपके ओर से सारा कुछ (store, maintence, monitoring और secure) manage करने का काम करता है। तो आप इन समय इन सारी hosting provider से web hosting खरीद सकते हो –

  • Hostinger – Best overall value web hosting.
  • Bluehost – Best for WordPress blogs.
  • HostPapa – Best web host for small business websites.
  • A2 Hosting – Best unlimited web hosting.

Step 4: Build your website

Domain name ओर hosting choose करने के बाद आपको कौनसी तरीकों की मदद से Website को build करनी है बह select करना होगा। और बह तरीका है – Coding, CMS, और Website Builder

देखिए दोस्तों, वेबसाईट बनाने की तीन तरीका है। और बह तीन तरीका है – Coding, CMS, Website Builders. तो चलिए इन तीन तरीकों के बारे में जान लेते है –

Coding

वेबसाईट बनाने की पहला तरीका है Coding या programming। इस तरीका में एक वेबसाईट को इस तीन language की (मतलब Hypertext Markup Language, Java Script और Cascading Style Sheets) मदद से बनाया जाता है।

और आप अगर एक professional programmer हो तो आप आपने programming skill की बदौलत आपने website बना सकते हो। इस तरह के वेबसाईट बहुत flexible और इसकी loading speed बहुत fast होता है लेकिन इस तरह के वेबसाईट बनाने में बहुत ज्यादा time जाता है और इन दो language की depth knowledge होना बेहद आवश्यक है।

CMS

वेबसाईट बनाने की दूसरा तरीका है CMS मतलब Content Management System। आप अगर coding के abcd भी नहीं जानते हो तो आप इस तरीका को choose करके आपना वेबसाईट बना सकते हो। अब CMS होता क्या है आपको समझाता हूँ। देखिए दोस्तों, CMS एक प्रकार का open-source content management platform है। जो आपके website को बनाने और वेबसाईट की content को Management करने का काम करता है। और इस समय बहुत सारे CMS platform available है। जैसे – WordPress.orgHubSpot CMS HubJoomlaWooCommerceDrupal, etc.

Different Ways to Create a Website in Hindi

Pro Tips – सबसे popular CMS platform है –  WordPress। इंटरनेट में जितनी भी वेबसाईट है उनमें से over 60% users इस platform का इस्तेमाल करके आपना website design करता है। और तो और इस website भी WordPress के बदौलत बनाया गया है। और भी बहुत सारे CMS platform है, जैसे – Joomla, Drupal, Magento (e-commerce), PrestaShop (e-commerce), etc.

Website Builder

वेबसाईट बनाने की तीसरा तरीका है Website Builder। ऊपर में दी गई वेबसाईट बनाने की सभी तरीका में से सबसे आसान और सबसे fast तरीका है इस platform। आपको अगर आसान भाषा में समझाऊँ Website Builder क्या है तो आप ऐसे समझिए – Website Builder एक तरह के pre-designed software होता है, जिस software पर आप Drag & Drop technic की मदद से कई घंटों में एक website बना सकते हो। इस platform बहुत सारे theme या templet available है जिसको select करके और उसमे थोरा बहुत edit और Drag & Drop करके एक website बना सकते हो।

Different Ways to Create a Website in Hindi

Step 5: Design your website

तीनों steps complete हो जाने के बाद वेबसाईट को कैसे design करना है बह select करना होगा। और website design आप theme या coding की मदद से भी कर सकते हो।

Step 6: Add and manage your website content

website को smooth, more features और flexible बनाने के लिए उसमें plugin add करना परेगा।

Step 7: Managing and updating content

website designing हो जाने के बाद उसमे contents create करना होगा। मतलब आपके वेबसाईट जिस भी types की है उस types के contents या articles को लिखना परेगा। अगर product related है तो product linting करना होगा।

Step 8: Publish your website

और इन सारे steps complete हो जाने के बाद उस website को upload करना परेगा। और एकबार अगर upload हो गया तो सभी users online में आपके website की contents या product को access कर पाएगा।

Step 9. Security

वेबसाइट की सुरक्षा के लिए उपयुक्त सुरक्षा सुविधाएं जोड़ें और अपडेट रखें।

Step 10. Mobile Friendly

अपनी वेबसाइट को मोबाइल डेवाइसों के लिए अनुकूलित बनाएं।

Step 11. Promotion

अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया, ब्लॉगिंग, ईमेल मार्केटिंग, और अन्य ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करें।

इन सभी step को follow करके हम आपने website को build किए थे।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं – Step By Step Blueprint? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *