Hybrid Topology क्या है, इसके प्रकार, uses, Advantages – Hybrid Topology in Hindi?

आज बदलते हुए जमाने के साथ तेजी से बढ़ रही है technology। और उस technology को बनाने में सबसे बड़ा role play कर रहा है networking। दिन ब दिन network और भी fast, reliable, और efficient बन रहा है। लेकिन सौभाग्य से, हमारे पास कुछ प्रकार के नेटवर्क layout हैं जिन्हें टोपोलॉजी के रूप में जाना जाता है जो हमें यह तय करने में मदद करते हैं कि नेटवर्क पर प्रत्येक नोड या डिवाइस एक दूसरे से कैसे जुड़े रहेंगे। और उस कुछ ही नेटवर्क layout में से आज हम Hybrid Topology के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

और एक महत्वपूर्ण बात आप अगर Topology के बारे में या Topology के प्रकार के बारे में नहीं जानते हो तो इस article को पढ़ के आपको कुछ फायदा नहीं होगा। तो पहले इस article को पड़े TOPOLOGY क्या है और उसके प्रकार को जानिए

Hybrid Topology क्या है -What is Hybrid Topology in Hindi?

Hybrid topology को समझना थोड़ी easy है because एक से ज्यादा टोपोलॉजी को अगर जोड़ दिया जाए तो बन जाती है Hybrid topology। हम सबने hybrid का मतलब क्या जानते है, के यही ना जब दो अलग अलग चीज को अगर जोड़ दिया जाए तो बन जाता है Hybrid।

आपको example के जरिए समझाता हूँ, मान लीजिए state bank दो branch है और दो branch मे से एक branch पर use हो रहा है bus topology और state bank कि दूसरी branch पर use हो रहा है Ring Topology। और अगर state bank कि इस दो branch को आपस मे wire के जरिए जोड़ दिया जाए तो वह बन जाएगी है Hybrid network। और उस Hybrid network को Hybrid Topology कहा जाता है।

What is Topology in Hindi

Hybrid topologies के प्रकार – Types of hybrid topologies in Hindi

सायद आपको Hybrid Topology क्या है उसको समझमें अ गया तो अब हम isके types के बारे में जानेंगे –

Star-bus hybrid topology

Hybrid Topology के इस types most common network topologies है जो इस्तेमाल होता है commercial और residential purposes में। इसमें एक स्टार टोपोलॉजी एक central hub और switch के साथ होता है, जो एक बस टोपोलॉजी के साथ जुड़ी होती है। इसमें दोनों के फायदे हो सकते हैं, जैसे कि विशेषज्ञता और अधिक संबंधितता

Hybrid Topology in Hindi

Star-ring Hybrid Topology

तो ऊपर की types के तरह इस type में भी star topology के साथ ring topology जुड़ा हुआ रहता है। मतलब central hub और switch के आसपास स्टार टोपोलॉजी होती है, जिसमें एक central switch के साथ कई रिंग टोपोलॉजी शामिल होती हैं। यह टोपोलॉजी secure और scalable हो सकता है।

Hybrid Topology in Hindi
geeksforgeeks.org

Star-bus-ring topology

ऊपर की दो types की तरह इस type में दो की जगह तीन topology एक दूसरे के साथ जुड़ा हुआ रहता है। जिसमे star-bus-ring topologies सामील है।

Uses of Hybrid Topology in Hindi

Hybrid Topology widely इस्तेमाल होता है educational institutes, research organizations, finance sectors, etc.

Advantage of Hybrid Topology in Hindi

  • इस topology को आप आपके requirement के अनुसार establish कर सकते हो।
  • इस topology में कोई डिवाइस को अगर add या remove किया जाए तो पूरे नेटवर्क में कोई भी असर नहीं पड़ेगा।
  • इस topology के अंदर आप जो जो टोपोलॉजी use करेंगे उसका जो जो advantage है बह आप उठा पाओगे।
  • इस topology को आप जितना चाहे उतना expand कर सकते हो।

Disadvantage of Hybrid Topology in Hindi

  1. इसकी जो major disadvantage है इस टोपोलॉजी का डिजाइन very complicated होता है।
  2. इस topology को established करने में बहुत cable की जरूरत पढ़ती है।
  3. इस टोपोलॉजी में अगर कोई प्रॉब्लम आ जाए उसको solve करना थोड़ा difficult है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Hybrid Topology क्या है, इसके Types, Uses, Advantages – Hybrid Topology in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *