Flash Memory क्या है और इसके Features, Uses, Types के बारे में जानिए

देखिए दोस्तों, आपके wristwatch ले के high-end computer तक सभी में Flash Memory का इस्तेमाल हो रहा है। सिर्फ यह ही तक नहीं most of the flash memory devices हमारे daily life में भी हो रहा है. और उसकी एकमात्र बजह है Flash memory बहुत fast है और permanent storage भी है। इसका Best examples है – USB Flash Drives, Memory Cards, BIOS IC Chip, SSD, etc.

फ्लैश मेमोरी क्या है – What Is a Flash Memory in Hindi

देखिए दोस्तों electronic devices में इस्तेमाल होने बाली अन्य सभी memory की तरह Flash Memory भी एक तरह के storage device है। लेकिन इसका जो खास बात है इस memory बिना किसी बिजली के डेटा को store कर सकता है, जिसे जल्दी से एक बार में पढ़ा जा सकता है और जिसमें किसी भी data को store भी किया जा सकता है। और इसको permanent storage devices की तरह भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जैसे कि USB Pendrive, मेमोरी कार्ड, और SSDs, etc.

Flash Memory traditional hard drives की तुलना में अधिक विश्वसनीय और तेज़ होता हैं। परिणामस्वरूप, वे कंप्यूटिंग की दुनिया में तेजी से लोकप्रिय भी हो रहे हैं।

फ्लैश मेमोरी के Features – Features of Flash Memory in Hindi

तो सायद आपको Flash Memory क्या है ठीक-ठाक से समझ में अ गया है। तो अब हम इसकी Features के बारे में बात करेंगे। और इसकी Features को पढ़के आपको अंदाजा हो जाएगा क्यों कंप्यूटिंग की दुनिया में इस memory तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। तो चलिए जान लेते है –

  1. Non-Volatile :- पहले तो यह Non-volatile होता है, Non-volatile मतलब power off हो जाने के बाद भी इस memory में जो डाटा रहेगा बह erase नहीं होगा और साथ भी साथ इस memory डाटा को लंबे समय तक store करके रखते है। और तह इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जिसके कारण के लिए इसका इस्तेमाल computing दुनिया में ज्यादा हो रहा है।
  2. Re-Writable :- Flash memory मे आप जितनी बार चाहे उतनी बार previous data को erase करके उसमे new data write या programing कर सकते हो ,बह भी normal electricity की मदद से।
  3. Ability to access and write data rapidly :- फ़्लैश मेमोरी में डेटा को तेजी से पढ़ा जा सकता है और इसमें डेटा को तेजी से लिखा जा सकता है, जिससे इसकी प्रदर्शन क्षमता में वृद्धि होती है।
  4. Very Low Access Time :- Flash memory बिजली की तरह तेज़ होती हैं जो 1000 MBps तक भी पहुंच सकती हैं। और इस lighting speed और fast response के कारण Huge servers, scientific institutes, और data gathering companies में flash memories को इस्तेमाल किया जाता है।
  5. Low power supply: फ़्लैश मेमोरी डेटा पढ़ने और लिखने के लिए कम बिजली खपत करती है और यह भी इस memory का एक सबसे बड़ी खासियत है।

Examples and Uses of flash memory applications in Hindi

ऊपर में दी गई features को पढ़ के आपको पता चल गया Flash memory कितना ज्यादा Valuable है। तो इस लिए Flash Memory को इन सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है –

  • BIOS Chip में।
  • USB Flash Drives के तौर पर।
  • Industrial Robots पर।
  • Flight Data Recorders में।
  • Medical Equipment में।
  • Modern Digital Devices में।

फ्लैश मेमोरी के प्रकार – Types of Flash Memory in Hindi

1. NAND Flash

यह सबसे सामान्य प्रकार की फ़्लैश मेमोरी है और इसे मुख्य रूप से मैसा भंग (Mass Storage) उपयोग के लिए बनाया गया है। स्मार्टफ़ोन, टैबलेट्स, सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSDs), और मेमोरी कार्ड्स में इसका उपयोग होता है।

2. NOR Flash

यह एक और प्रकार की फ़्लैश मेमोरी है और प्रत्यक्ष मुख्य स्थानीय एक्सेस (Direct Memory Access) के लिए बनाई गई है। इसका उपयोग उपकरण के बूटलोडर और फर्मवेयर उपग्रह को स्थानीय भंग से पढ़ने के लिए होता है।

फायदे और नुकसान – Pros and cons of Flash memory in Hindi

फ़्लैश मेमोरी का उपयोग आजकल बहुत जगहों पर किया जा रहा है, लेकिन इसके कुछ Positive and Negative पहलुओं को समझना महत्वपूर्ण है। तो चलिए जान लेते है –

Flash Memory के Pros:

  1. Fast access: Flash Memory तेजी से Access की जा सकता है और डेटा को बहुत तेजी से स्टोर और रीड किया जा सकता है।
  2. Short term protection: इसमें डेटा बिना बिजली के भी संरक्षित रह सकता है, जिससे इसे अल्पकालिक शक्तिभंग के साथ उपयोग करना संभव है।
  3. Long Lasting: फ़्लैश मेमोरी का जीवनकाल बहुत लंबा हो सकता है, जिससे यह एक दीर्घकालिक Storage salutation बन सकता है।
  4. low energy consumption: Flash Memory का operating voltage बहुत कम है तो इसलिए इस memory ज्यादा time के लिए टिकता है।
  5. Lightweight: फ़्लैश मेमोरी बहुत Lightweight है और यह बहुत कम जगह लेता है।
  6. Portable :- Flash Memory एक Portable device है इसको installation करना बहुत easy है और यह mobile devices और portable storage devices के लिए बेहतर है।

Flash Memory के Cons:

  1. Expensive: फ़्लैश मेमोरी का कीमत सस्ता नहीं है और यह थोड़ा महंगा हो सकता है।
  2. Limited read-write cycles: फ़्लैश मेमोरी के लिए सीमित read-write cycles होते हैं, जिससे उसका जीवनकाल प्रतिबंधित हो सकता है।
  3. Data Lost: कुछ स्थितियों में, फ़्लैश मेमोरी में Data Lost हो सकता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता पर प्रभाव पड़ सकता है।
  4. Compatibility issue: कुछ डिवाइसेस में फ़्लैश मेमोरी के साथ Compatibility issue हो सकते हैं, खासकर पुराने उपकरणों के साथ।
  5. Limited storage capacity:- इसका storage capacity बहुत ही कम होता है Hard Disk के मुकाबले।

फ्लैश मेमोरी और हार्ड ड्राइव के बीच की अंतर – Flash Memory vs HDD in Hindi

Flash MemoryHDD
Limited small capacity.Large capacity.
इसका response time बहुत ही Fast है।इसका response time Slow है Flash Memory के मुकाबले।
इसका Cost ज्यादा होता है HDD के मुकाबले।Hard disk cost-efficient होत है।
यह Shockproof होता है . मतलब इसमे Electric Shock लगने की संभबना नहीं रहता है।यह Non-Shockproof होता है . मतलब इसमे Electric Shock लगने की संभबना रहता है।
इसका lifespan ज्यादा होता है।इसका lifespan कम होता है, Flash Memory के मुकाबले।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Flash Memory क्या है और इसके Features, Uses, Types के बारे में जानिए? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *