आप जब भी कोई Computer system को build करते हो और एक सही Storage Device को choose करने की बारी आती है तब आप confusion में पर जाते हो, कौनसा Storage Device खरीदे HDD या SSD, और असल में कौनसा storage device खरीदना सही होगा?और इसी confusion को पूरी तरह से मिटाने के लिए इस notes को (SSD VS HDD in Hindi) लिखी गई है। मतलब इस notes से आज हम जानेंगे SSD और HDD मे अंतर क्या है (difference between HDD and SSD Hindi)।

HDD क्या है- What is HDD in Hindi
Hard disk के बारे में बताने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं , हम सब थोरा बहुत जानते है Hard disk के बारे में। फिर भी बता देता हूँ Hard disk क्या है, Hard disk एक electro-mechanical data storage device है। Electro-mechanical का मतलब होता है जिसमे electrical और mechanical दोनों concept present रहता हो।
Hard Disk एक non-volatile storage Device है। non-volatile device उन्हें कहा जाता है, जो कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के डाटा को लंबे समय तक Store करके रख सकती है। Hard disk का काम होता है computer data को स्थायी रूप से संग्रहित (permanently store) और पुनर्प्राप्त (retrieve) करना। Hard disk को HDD भी कहा जाता है।

Hard Disk computer cabinet के अंदर होती है और motherboard से directly connected रहती है। Hard disk मे operating system (OS), computer में installed software, user की personal डाटा और computer की important file store रहती है। computer system मे Hard disk को एक storage device की तरह इस्तेमाल किया जाता है। hard disk का जो main advantage है इसमे storage capacity ज्यादा मिलता है। इसमे mechanical parts रहने के लिए इसकी speed कम होती है। HDD का डाटाको read और write करने की speed- 125MBps होती है।
SSD क्या है- What is SSD in Hindi
SSD का full from है Solid-State Drive। 1950 मे इस technology (means SSD) का शुरूयत हो गया था। किन्तु उस समय मे SSD की price बहुत ज्यादा होता था बह Normal user के लिए खरीदना possible नहीं था। इसलिए उस समय SSD का use सिर्फ high-end super computers पर किया जाता था। किन्तु 1990 के बाद जब SSD का price कम होने लगे तब Normal user इस storage Device को आपने system में इस्तेमाल करना start किया। अभी भी इसकी price HDD के तुलना मे जादा होती है।
SSD computer पर इस्तेमाल होने बाली एक new generation की storage Device है। hard disk की तरह SSD भी non-volatile storage Device है। मतलब इसमे जो डाटा रहती है बह डाटा permanently based पर store रहती है। SSD के अंदर कोई भी mechanical parts नहीं होता है। SSD डाटा को Store करने के लिए NAND flash memory
और SSD में कोई तरह के mechanical parts present नहीं रहने के लिए इसका speed hard disk से कही गुना ज्यादा होती है। SSD की डाटाको read और write करने की speed- 520 MBps से लेकर 550MBps तक होती है। SSD का जो main advantage है उसकी Performance या speed।

SSHD क्या है- What is SSHD in Hindi
आमतौर पर हम सबने दो storage device के नाम ज्यादातर सुने है बह है HDD और SSD। इस दो storage device के अलावा और एक storage device होता है SSHD। SSHD का full from होता है Solid-State Hybrid Drive। जो combination है HDD और SSD का। मतलब HDD और SSD के combination से एक नए प्रकार की Hybrid Drive को तैयार की गई है जिसको SSHD कहा जाता है।।
हम जानते है HDD का main advantage है उसकी storage capacity और SSD का जो main advantage है उसकी Performance या speed। आपको अगर HDD की storage capacity और SDD का performance इन दोनों चीज चाहिए तो आप SSHD के तरफ जा सकते हो। क्यूंकी SSHD मे आपको HDD की storage capacity और SDD की performance दोनों चीज एकसाथ मिलता है।
एक SSHD के अंदर SSD के NAND flash memory controller और HDD के घूमते हुए magnetic disk दोनों present रहता है। SSHD मे एक software या controller होता है बह decide करता है आपके system में जो frequently usable file है मतलब आपकी OS या Software के सभी file बह store होगी SSD या flash memory मे और जो non important file है मतलब आपकी MP3 songs, movie, etc. बह store होगी HDD या magnetic disk मे। ये होता है SSHD का main advantage। इन दोनों बजह के लिए SSHD आज के समय मे धीरे धीरे popular हो रहा है।
Related Notes:-
- CPU क्या है और उसकी हर एक जानकारी अब हिन्दी मे।
- RAM क्या है और कैसे काम करते है ? WHAT IS RAM IN HINDI
- CHIPSET क्या है (WHAT IS CHIPSET IN HINDI) और SYSTEM मे इसकी IMPORTANCE को जानिए।
- माउस क्या है-WHAT IS MOUSE IN HINDI? जानिए पूरी जानकारी के साथ
- KEYBOARD क्या है -WHAT IS KEYBOARD IN HINDI? जानिए DETAILS मे
- PRINTER क्या है – WHAT IS PRINTER IN HINDI
- PRINTER के प्रकार – TYPES OF PRINTER IN HINDI
SSD और HDD मे अंतर क्या है – SSD VS HDD in Hindi
आज के समय मे SSHD उतना popular नहीं हुआ। इस समय मे जो जो storage device popular है बह है HDD और SDD। इन दो storage device मे से आपको कौनसा storage device लेना चाहिए ? कौनसा storage device आपके लिए सही होगा बह आज इस notes के जरिए आपको बताऊँगा। चलिए SSD और HDD

Topic | SSD (Solid State Drive) | HDD (Hard Disk Drive) |
Access Time | SSD की access time है 0.1 ms (microseconds )। | HDD की access time है 5.5-8.5 ms। |
Performance | SSD की Performance HDD से 15 गुना ज्यादा होती है। इसकी performance 6000 io/s (Input/output operations per second)। | दूसरी तरफ HDD की Performance 400 io/s है। |
Reliability | डाटा को read/write के दौरान SSD की failure rate ना के बराबर है। (less then 0.5% है ) | दूसरी तरफ डाटा को read/write के दौरान HDD की failure rate 2-5% है। |
Energy Saving | SSD power consuming करता है 2-5 watt। | HDD power consuming करता है 5-15 watt |
CPU Power | SSD CPU से बहुत कम power लेता है average 1%। | HDD CPU से power लेता है average 7%। |
Input/output request time | Input/output device से SSD पर जब भी कोई request आता है, उस request को SSD 20 ms के अंदर solve/fulfil कर देता है। | दूसरी तरफ HDD उस request को solve/fulfil करने मे समय लेता है 400-500 ms। |
Cost | इसकी Cost ज्यादा होती है HDD के मुकाबले। | HDD की cost कम होती है। |
Noise | SSD मे कोई moving parts न होने के कारण इसमें कोई sound पैदा नहीं होती। | HDD मे moving parts होने के कारण इसमे sound (30 dba) पैदा होती है। |
Capacity | ज्यादा capacity वाली storage नहीं बनायीं जाती। | ये बहुत ही ज्यादा capacity वाली बनायीं जाती हैं और इस्तमाल में भी आता है। |
Life extensity/Failure Rate | एक SSD की Life extensity 10 years है। (2.0 million hours) | इसकी Life extensity 5 years है। (1 million hours) |
System booting time | System को boot करने मे SSD समय लेता है 10-13 seconds। | दूसरी तरफ HDD system को boot करने मे समय लेता है 30-40 seconds। |
File opening speed | कोई भी File को SSD 30% faster Open करता है HDD की तुलना में। | कोई भी File को Open करने मे HDD बहुत time लेता है। |
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ, आप SSD और HDD मे अंतर क्या है – SSD VS HDD in Hindi? को read करने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है.
Related Topic :-
- BOOTING PROCESS क्या है – WHAT IS BOOTING PROCESS IN HINDI?
- BIOS को कैसे UPDATE किया जाता है- HOW TO UPDATE BIOS IN HINDI?
- KERNEL क्या है – WHAT IS KERNEL IN HINDI?
- INTERNET की पूरी इतिहास – HISTORY OF INTERNET IN HINDI?
- FIRMWARE क्या होता है – WHAT IS FIRMWARE IN HINDI?