कंप्यूटर की दुनिया में दो प्रकार के प्रोसेसर हमें देखने को मिलता है। एक होता है 32 bits Processor और दूसरा 64 bits Processor। Processor के एलाबा operating system और उसमें इस्तेमाल होने वाली software भी दो प्रकार के होते हैं। एक 32 bits based software या Operating System और दूसरा 64 bits based software या Operating System। आखिर यह 32 bits और 64 bits होता क्या है (32 bit vs 64 Bit in Hindi) और क्यों आपको यह चीज जानना चाहिए ? आज हम उसी के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

32 Bit CPU क्या है – 32 bit CPU in Hindi
देखिए दोस्तों, 32-bit और 64-bit processors architecture का मतलब यह होता है के उस processor एक time में कितना memory (RAM) को access और साथ ही साथ उस memory में कितना डाटा store कर सकता है, उस चीज को बताया जा रहा है।
Processor manufacturing company (like – Intel और AMD) सन 1990 से 2002 तक
यह भी जरूर पड़े – RAM क्या है और कैसे काम करते है ? WHAT IS RAM IN HINDI
Technology के दुनिया में इस 32 bits डाटा को आप कम न समझे। इस 32 bits data मतलब 232। मतलब प्रोसेसर एक टाइम में 4,294,967,296 bytes (4GB ) डाटा को memory (RAM) से access और साथ ही साथ उस डाटा को memory (RAM) में store भी कर सकता है। फिर भी यह संख्या Performance की लिहाज पर कहीं न कहीं कम पड़ जा रहा था, इसलिए performance को और भी improve करने के लिए 64 bits based architecture को launch किया गया। और अब हम उसी 64 bit architecture based CPU के बारे में जानेंगे।
Related Notes – CPU क्या है और उसकी हर एक जानकारी अब हिन्दी मे।
64 bit CPU क्या है – 64 Bit CPU in Hindi
2003 साल के बाद सभी processor 64 bit architecture में बनने लगे। और आप अगर 32bit architecture को सही तरह से समझे हो तो आपको 64 bits architecture को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि 64 bits architecture
यह भी पड़े – OPERATING SYSTEM क्या है – WHAT IS OS IN HINDI
इस 64 bits data मतलब 2^64। इसको अगर technically देखे तो लगभग processor एक time में 18,446,744,073,709,551,616 bytes (18 quintillion bytes) मतलब 16 exabytes ram या memory को access कर सकता है। इस number देखके आप समझ सकते हो के आज के processor कितना powerful है।
यह भी पड़े – OPERATING SYSTEM के प्रकार-TYPES OF OPERATING SYSTEM IN HINDI
अब हम जान लेते हैं 32 bits और 64 bits based software या Operating system क्या है
32 Bit OS क्या है – 32 Bit OS in Hindi
जिस समय 32 bit based processor आया करता था उस समय में प्रोसेसर की 32 bits architecture को ध्यान में रखते हुए सभी operating system बनाने वाले company 32 bits architecture के OS बनाने लगे। जो processor को एक time में 32 bit (मतलब 4,294,967,296 bytes या 4GB) डाटा को memory से access, store करने की instruction देता है।
यह भी पड़े – MICROSOFT WINDOWS क्या है और इसके इतिहास, प्रकार, विशेषताएं, संस्करण को जानिए
64 Bit OS क्या है – 64 Bit OS in Hindi
2003 साल के बाद जब 64 bit architecture के CPU आने लगे तब operating system manufacturer company वाले भी 64 bit architecture के operating system बनने लगे। और आज के समय में सभी operating system processor को एक time में 16 exabytes ram या memory को access करने की अनुमति देता है। किन्तु आपके कंप्युटर में अगर 4 gb से ऊपर RAM लगे हुए है तो यह 16 exabytes बाले नियम लागू होता है।
यह भी पड़े – लिनक्स क्या है – WHAT IS LINUX IN HINDI
कौन सा विंडोज वर्जन 64 बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है?
आज के समय में सभी windows versions (Windows 7, 8,10,11) 64 bit को support करता है।
32 बिट को 64 बिट में कैसे बदलें?
देखिए दोस्तों, हमने पहले ही बोला है की 2003 साल के बाद सभी processor 64 bit architecture में बन रही है। तो आपका CPU अगर 2003 साल के बाद का है। os में फिर भी 32 bit show हो रहा है और आप उसे 64 bit करना चाहते हो तो आप 64 bit Operating system download करके install करने पर आप System 64 bit में बदल जाएगा।
64 बिट सिस्टम कितनी रैम का उपयोग कर सकता है?
64 बिट सिस्टम 16 exabytes RAM का उपयोग कर सकता है।
Read also – DOS क्या है और इसकी विशेषताएं – WHAT IS DOS IN HINDI
64 बिट 32 बिट से बेहतर है?
हाँ, बेहतर है। और भी जानने के लिए नीच की topic को जरूर पड़े।
32 bit और 64 Bit CPU के बीच की अंतर को जानिए – Difference between 32 bit and 64 bit in Hindi

Parameters | 32-bit | 64-bit |
---|---|---|
Handling of Data and Storage | Basically 32 bit OS एकसाथ 4,294,967,296 bytes (4 GB) डाटा को RAM पे store और साथ ही साथ उस डाटा को handle करने के लिए capable होता है। | और दूसरी तरफ 64 bit OS एकसाथ 264 memory addresses अर्थात 18-Quintillion GB डाटा को RAM पे store और साथ ही साथ उस डाटा को handle करने के लिए capable होता है। |
Compatibility of System | एक 32-bit based processor में सिर्फ 32-bit OS और software run कर सकता है। | और एक 64-bit based processor में सभी architecture (मतलब 32-bit और 64-bit OS और software) के OS और software run कर सकता है। |
Performance | 32-bit based processor कम performance दे पता है 64-bit based processor के मुकाबले। | यह 32-बिट प्रोसेसर की तुलना में high performance प्रदर्शित करता है। |
Application Support | ईस architecture में 64-bit based कोई भी programs और applications नहीं support या run करता है। | और दूसरी architecture में सभी 32-bit based programs और applications support या run करता है। |
Addressable Space | इसका addressable space है 4 GB. | और इसका addressable space है 16 GB. |
Calculation per second | Dual-core और quad-core versions में ही 32-bit architecture available है। | और 64-bit architecture में dual-core, ले कर quad-core, six-core, और eight-core तक available है। |
Multitasking Support | 32-बिट सिस्टम multitasking और stress testing के लिए एक आदर्श विकल्प नहीं है। | multitasking और stress testing के लिए 64-बिट प्रोसेसर एक बेहतर विकल्प है। यह सभी heavy tasks को easily managed कर लेता है । |
OS & Software Support | इसमें सिर्फ 32-bit operating system या Software support करता है। | और दूसरी तरफ इस architecture में 32-bit और 64-bit operating system या Software दोनों ही support करता है . |
Systems Available | इस architecture support करता है Windows 7, Windows XP, Windows Vista, Windows 8, और Linux OS को। | और इस architecture support करता है Windows XP Professional, Windows 7, Windows 8, Windows 10, windows 11, Windows Vista, Linux, Mac OS X इन तमाम OS को। |
Limits in Memory | इस 32-bit system सिर्फ 4GB RAM को ही support करता है। | और 64-bit system 17 Billion GB RAM तक support करता है। |
Related Notes –
- BOOTING PROCESS क्या है – WHAT IS BOOTING PROCESS IN HINDI
- HARD DISK क्या है (HARD DISK IN HINDI) जानिए पूरी DETAILS मे
- CHIPSET क्या है (WHAT IS CHIPSET IN HINDI) और SYSTEM मे इसकी IMPORTANCE को जानिए।
- BIOS क्या है (WHAT IS BIOS IN HINDI) और कैसे काम करते है ?
Conclusion
उम्मीद करता हूँ, आप 32 bit और 64 Bit क्या है और इसके बीच की अंतर को जानिए? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।