आज हम एक ऐसा application के बारे बात करने बाले है जिसका इस्तेमाल हम school के time से करते आए है और भविष्य में भी इसका अच्छा खासा इस्तेमाल करेंगे। और तो और internet का अस्तित्व कही न कही इसी application पर टीका हुआ है। जी हाँ दोस्तों आज हम Web browser के बारे में बात करने बाले है (Web Browsers in Hindi)। जिसको इस्तेमाल हम किसी भी questions की answer जानने से ले कर online shopping, video-chatting, downloading, etc. जैसी काम को बड़ी आसानीसे करते है। तो चलिए इस Application के बारे में जान लेते है –
वेब ब्राउजर क्या है – Web browser in Hindi
Web browser एक तरह के Application software है, जो Users को World Wide Web से information access करने की अनुमति देता है। सिर्फ अनुमति ही नहीं देता है उन information’s को users के screen पर प्रस्तुत भी करता है। मतलब मान लीजिए आपके मन में कोई question है उनका answers आप जानना चाहते हो। तो आप जैसे ही उन question को web browsers में जा कर search करोगे, उसके बाद web browser आपके question की answer को सभी web server से retrieve या प्राप्त करके आपके screen पर प्रस्तुत करता है।
वेब ब्राउज़र कितने प्रकार के होते हैं – Types Web Browsers in Hindi
सायद आप जान गए हो web browser क्या है। अब हम जानेंगे वेब ब्राउजर के प्रकार। मतलब आज के समय में कौन कौन से web browser market चल रहा है और उन सब वेब ब्राउजर किस की कितनी market share है बह भी हम जानेंगे। तो चलिए उनको भी हम जान लेते है –
Google Chrome
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने बाली browser है Google Chrome। World के एक ऐसा इकलौता browser है जिसकी intro की कोई जरूरत नहीं। Globally में इस ब्राउजर की market share लगभग 65.24% है। मतलब world में 65.24% users इस browser को इस्तेमाल करता है। इसकी जो खास बात है जिसके कारण सबसे ज्यादा users इसकी तरफ attract होता है बह है इसकी unique designed और इसकी quick loading pages।
इसके एलाबा और भी बहुत interesting feature है। जैसे – इसकी Extra ordinary address bar मतलब आप address bar में जो भी type करोगे बह आपने आप ही उसकी perfect result screen show करेगी बिना enter press किए ही, ज्यादा extensions की functionality, Sync Chrome across devices, etc।
किसी भी चीज का Advantage और disadvantage दोनों भी होता है। इसकी भी कुछ खमिया भी है। जैसे – no built-in VPN, no cryptocurrency locker, no reading mode, और no screenshot tool। इन सस feature इस browser नहीं जो बाकी सब browsers in-build रहता है।
2022 में एक खोफनक report हमारे सामने आई थी और बह report है कुछ ऐसा है, जहां पर Atlas VPN यह दावा कर रहे थे की दुनिया सबसे Famous Browser दुनिया की सबसे unsafe browser है। report मे थी Chrome में 303 vulnerabilities या कमजोरियों है, जो सभी browsers से ज्यादा है। Google corp. बाद में इसको सुधार भी लिए थे।
Pro Tips – मान लीजिए browsers में आप बहुत सारे website की content को different different Tabs में open किए हो और गलती से browser close हो गया। तो इस situation में क्या होगा आपके सारा website की content close हो जाएगा, इसके मतलब आपको फिर से दुबारा उन सब website को open करना पड़ेगा। इसमे time ज्यादा जाएगा। किन्तु आप इस Ctrl+Shift+t shortcut के मदद से फिरसे उन सब website एक साथ जा सकते हो। और इस shortcut सभी browsers में काम करेगा।
Safari
दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने बाली browser में Second position पर आता है Safari। इसकी market share है – 19.63%। और इस browser सिर्फ आपको Apple devices में देखने को मिलेगा (जैसे – Macs, iPads, और iPhones)। और इसकी जो खास features है – इसकी look और feel। Safari US के most popular mobile web browser है।
Microsoft Edge (formerly Internet Explorer)
Microsoft Edge Microsoft की Official browser है, आप इसको Microsoft की Default browser भी केह सकते हो। और दुनिया में इसकी जो market share लगभग 4.39%। इसकी Growth देखने लयक है, इस browser बहुत famous browsers को पीछे छोर दिया है (जैसे – Opera, Mozilla Firefox, etc.) और तो और इस browser Google chrome को भी underpin करता है।
इसकी जो खास बात है जिसके कारण सबसे ज्यादा users इसको इस्तेमाल कर रहा है। बह है – इसकी speed, Phone support, Chrome extensions, Smooth integration for win 10 & 11, Windows S Mode accessibility (इसमे सभी feature पहले से ही add रहता है जैसे – MS OFFICE, shopping site, spotify, image creature, games etc. मतलब इन सब चीज आपको आपको अलग से install नहीं करना पड़ेगा)।
इसकी जो खमिया है इसकी default search engine है Bing। मतलब आप जो भी search करोगे उसकी result Bing दिखाएगा। किन्तु आप अगर default search engine को change करके Google कर देते तो कोई दिक्कत नहीं।
Pro Tips :- कोई भी website की content या pages को browser की दूसरे tab में open करने के लिए आप क्या करते हो ? की यह ही न उस link पर right click करके Open in link new tab में click करते है, तभी जा कर बह page दूसरे tab में open होता है। आपको अब से यह चीज नहीं करना पड़ेगा। आपको क्या करना होगा उस link पर mouse की cursor को ले जा कर Wheel button (mouse की जिस wheel को इस्तेमाल करके आप scroll करते है, उस button) को press करना होगा। और इस shortcut सभी browsers में काम करेगा।
Mozilla Firefox
दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने बाली browser में Fourth position पर आता है Mozilla Firefox। इसकी market share है – 3.07%। इसकी position दिन ब दिन गिरते ही जा रहे है। इसकी position गिरने की reason है Interrupted service, Compatibility issues और Background में ज्यादा RAM का इस्तेमाल करना। इसके एलाबा इसकी बहुत सारे features है जो चौका देने बाली है, जैसे – Incredibly flexible, Cross-platform sync, Good privacy protection।
Opera
और end में आता है Opera। जिसका Origin country है China। जिसके कारण इसका uses बहुत कम हो गया है मतलब न के बराबर है। इसकी market share है – 2.5%। इसकी इस्तेमाल न करने की reason है – slowest speed, unsafe, & No more Opera Turbo।
वेब ब्राउज़र के कार्य – How does a web browser work in Hindi?
इस पूरा gathering information process start होता है users question या quarry को type करने से। मतलब users जब आपने question या quarry को browser की address bar में type करता है और enter press करता है। उसके बाद browser internet जितनी भी web server है उसको search करता है और उस question या quarry के related answers को ढूंढते है। उसके बाद उन सभी answers को shortlist करता है। और बाद में उन shortlisted information’s की pages को users के screen पर delivered करता है।
वेब ब्राउजर के कुछ न्यू Features – Features of Web Browsers in Hindi
देखिए दोस्तों, Web browsers के जो common features है (जैसे – user interface, the navigation and address bar, history, settings, और other tools) उसके बारे में हम इस article में बात नहीं करनेंगे। क्यूंकी बह Features सभी Web Browsers में already है। हम बात करेंगे उन सब Features के बारे में जो latest’s add होके आया है। तो चलिए उनको जान लेते है –
Extension :- आप नीचे में जो तस्वीर देख रहे हो वह होता है extension. मतलब extension होता है एक तरह के mini apps जो छोटे मोटे information की तरह काम को करता है । For example – आप किसी product price track करना चाहते हो मतलब आप उस product का price कब lowest था कितने दिन के बाद बह lowest price में जाएगी etc. बह आप Buyhatke इस extension को add करके जान सकते हो। इस तरह के बहुत extension को install करके आप बहुत कुछ चल सकते हो। और अभी के समय में इस फीचर्स कुछ कुछ ब्राउज़र में आ रहा है (chrome, Microsoft edge), तो आप उसको देख कर ब्राउज़र को डाउनलोड करें।
NEWS Feed :- Browser में latest features के रूप में news feed add होके आ रहा है, जहां पर users को breaking news देखने को मिलेगा।
Sidebar Mode accessibility :- इस feature भी कमाल का है जो google chrome और Microsoft edges में आपको देखने को मिलेगा। इस new features में browser की sidebar में तरह तरह के application install होके आ रहा है। जिस application को आप बिना download और install किए ही इस्तेमाल कर सकते हो। और बह in-build application है ms word, excel, Spotify, shopping site, etc.
यह भी पूछे जाते है
भारत का पहला वेब ब्राउजर कौन सा है?
भारत का पहला वेब ब्राउजर है Epic, जो 2008 में developed हुआ था। और दुनिया के पहला वेब ब्राउजर है WorldWideWeb, जो 1990 में बना था।
सबसे अच्छा ब्राउज़र कौन सा है या वेब ब्राउज़र के नाम ?
सबसे अच्छा ब्राउज़र है – Google Chrome, Microsoft Edge, Safari।
सबसे तेज वेब ब्राउज़र 2022 कौन सा है?
2022 का सबसे तेज वेब ब्राउज़र है Google Chrome। जो चार अलग अलग test में तीन को pass किया है। उसके बाद है Microsoft Edge।
5 सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र कौन से हैं?
5 सबसे लोकप्रिय वेब ब्राउज़र है –
- Google Chrome
- Safari
- Microsoft Edge
- Mozilla Firefox
- Opera
ब्राउज़र का उपयोग क्यों किया जाता है ?
वेब ब्राउजर के मदद से बहु सारे छोटे बड़े कामों को कर सकते है। जैसे – forms fill up करना, online videos को watch करना, websites की bookmark लेना, website को access करना, shopping करना, etc.
WWW और Web browser क्या है – WWW and web browser in Hindi
WWW :- WWW यानि World Wide Web, जिसको हम सब web के नाम से जानते है। और पूरे world में जितनी भी websites और web pages है उन सभी का collection इसके अंदर है। और इसका काम रहता है उन सभी वेबसाईट का सभी contents (मतलब text pages, digital images, audios, videos, etc.) को आपने पास store करके रखना और user की request के मुताबिक सही result को संगठित करके user तक deliver करना।
Web browser :- Web browser एक तरह के Application software है, जो Users को World Wide Web से information access करने की अनुमति देता है। सिर्फ अनुमति ही नहीं देता है उन information’s को users के screen पर प्रस्तुत भी करता है।
web server और web browser क्या है – web server and web browser in Hindi
- सर्वर क्या है और कितने प्रकारके होते है – WHAT IS SERVER IN HINDI
- वेब सर्वर क्या होता है और इसके प्रकार, काम करने की तरीका को जानिए
S. No. | Parameters | Web Browser | Web Server |
---|---|---|---|
1. | Basics | Web browser एक तरह के Application software है, जो Users को World Wide Web से information access करने की अनुमति देता है। सिर्फ अनुमति ही नहीं देता है उन information’s को users के screen पर प्रस्तुत भी करता है। | और दूसरी तरफ web server एक ऐसा program या computer है जो client की quarry के मुताबिक service provide करता है। |
2. | Function | Web browser web server से request माँगता है और वेब सर्वर जब services provide करता है तब Web browser उस result को display करता है। | Web server Web browser से आई request को पहले accepts करता है और उस request के मुताबिक सही result को संगठित करके user की browser में भेज देता है। |
3. | Responsibility | web browser एक program है जो users को website की information provide करता है। | web server सभी websites और web browsers से हर बक्त connection बना कर रखती है। |
4. | Components of architecture | web browser की Components architecture है- a controller, client program, और interpreters. | web server की Components architecture है- hardware, operating system software, and Web server software. |
5. | Examples | Web browsers की Examples है – Mozilla Firefox, Google Chrome, Microsoft Edge, etc. | Web Server की Examples है – Apache Server, Nginx Web server , Cloud flare Server, Internet Information Services etc. |
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ, आप वेब ब्राउजर क्या है और आज के समय सबसे लोकप्रिय ब्राउजर का नाम क्या है ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।
मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।