स्पाईवेयर क्या हैं और कैसे इससे बचे – What Is Spyware in Hindi

आज हम एक ऐसी virus के बारे में बात करने बाले है जो कुछ महीने पहले खबर की सुर्खियों में आए थे। कई सारे news’s channel यह दवा कर रहे थे की इस वायरस के जरिए बहुत सारे politician, businessmen’s, journalists, etc की phone को track किया गया था। तो आप समझ सकते हो की इस virus कितना खतरनाक है।

तो इसलिए आज हम स्पाईवेयर क्या हैं उसके depth में जाएंगे और जानेंगे – Spyware के प्रकार, Spyware से आपने system को कैसे बचाए, कैसे पता चलेगा कंप्युटर Spyware से effected हुआ है, कैसे Malware को कंप्युटर से remove करे, और पेगासस स्पाइवेयर क्या है। तो चलिए बिना किसी बक्त को न जाया किए शुरू करते है –

स्पाईवेयर क्या हैं – What Is Spyware in Hindi?

देखिए दोस्तों, Spyware एक तरह के malicious software है, जो users के अनजाने में users की कंप्युटर में घुसता है। उसके बाद users की सभी कार्यक्रम के ऊपर निगरानी रखते है और बाद में user की personal और sensitive information को हरफ के users के साथ cheat करते है। और तो और इस software users की text messages, photos, emails, videos, contact lists और phone calls को record करने की क्षमता रखती है।

आपको अगर आसान भाषा में समझाऊँ Spyware क्या है। तो Spyware में से Spy का मतलब ही होता है जासूस। ठीक इसी तरह Spyware User के जानकारी या अनुमति के बिना Users की valuable information के ऊपर जासूसी करते है। और user को इस चीज का कुछ भी पता नहीं चलता। इहाँ पर valuable information का मतलब Users के credit card या banking information, web browsing data, अलग अलग accounts के User name & Password, etc. को कहा जा रहा है। और बाद में Hackers इन सब information’s का इस्तेमाल करके users के साथ धोखाधड़ी करते है।

यह भी पड़े –

Spyware के प्रकार – Types of spyware in Hindi

Spyware क्या है सायद आपको समझ में आ गया है। तो चलिए अब जान लेते है Spyware और कितने types होते है –

Key loggers or system monitors क्या है – Key loggers in Hindi

keylogger एक Specials type के spyware है जो malicious software या txt file के रूप में कंप्युटर में घुसता है। और system की credential information को चुरा ने की काम करता है। इस type के spyware basically किसी software या txt file के रूप में कंप्युटर में घुसता है और कंप्युटर की keyboard में press की गई key के ऊपर नजरदारी रखते है। मतलब आप आपके keyboard में जो भी key press करोगे बह सब keys को इस spyware collect या cache करके hacker तक पहुंचाएगा।

इस spyware का साफ मकसद है के आपके अलग अलग accounts की user id और password को चुराना। बह accounts है internet banking, Email, Facebook, etc।

Adware क्या है – Adware in Hindi

Spyware के दूसरा types है Adware। इस Adware का काम होता है unwanted या malicious advertising को कंप्युटर की screen में serves करना। इस ads ज्यादातर Adult Ads और Earn money related ads रहता है। और बह Ads continuously कंप्युटर के home screen आता रहता है जो बह बहुत irritative और spams है।

Spyware in Hindi

और users अगर गलती से इस तरह के ads पर click कर देता है तो बह ads users को एक harmful website में ले जाता और users अगर किसी notification को allow करता है या किसकी भी files को डाउनलोड करता है तो वहाँ से के कंप्युटर में बह virus चला जाता है। एकबार अगर बह virus चला गया तो कंप्युटर के performance को बहुत down या fregg कर सकता है और साथ ही साथ users की valuable information’s के ऊपर निगरानी करके users के साथ धोकाधारी कर सकते है।

Trojans क्या है – Trojans in Hindi

Trojans भी एक dangers malware है जो भेस बदल के आपके कंप्युटर में आता है। आपको लगता है बह एक अलग genuine software है किन्तु backend में आपके कंप्युटर को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाती है। सायद आपने देखा होगा आप जब जब कोई unauthenticated website में जाते हो तो उस website में अजनक एक notification आ जाता है के आपके phone या computer में memory full हो गया है आप तुरंत इस software को डाउनलोड करो और systems clean करो।

आप अगर गलती से उस software download करते हो तो बह software backend में आपके कंप्युटर के डाटा को damage, disrupt, steal, और inflict करता है। और इस Trojans virus email attachments, website downloads, और direct messages के जरिए spread होता है।

Browser hijackers क्या है – Browser hijackers in Hindi

Browser hijacker एक ऐसा spyware है जो internet की माध्यम लेकर users के Browsers में घुसता है और users की browsing activities को आपने इशारों पर नचाते है। इसका जो काम है users की saved की हुई homepage और bookmarks reset कर देना, users को virus effected websites पे ले जाना, users को data को चुराना, users की browsing activities को recording करके advertisers की संगठन को बेचना, etc. browser में malicious extension को add करने से इस spyware computer में घुसता है।

कुछ कुछ hijackers में तो Key loggers spyware भी शामिल होता है। जो आपके keyboard में press की गई keys के ऊपर monitoring करते है और users की potentially valuable data को चुराता है।

Cookie trackers क्या है – Cookie trackers in Hindi

इस तरह के Spyware का काम है users की browsers के Cookie को save करना और बाद में उस Cookie को बेचना। आप सभी ने इस चीज को देखा है के जैसे ही आप किसी website को open करते हैं तो आपके पास ही एक pop up windows message आता है। जिसमें लिखा होता है allow cookies जो कि एक तरह का Spyware है।

और आप अगर गलती से उसको allow कर देते हो तो उस spyware आपके browsing activities को recording करना start कर देता है। और उसके बाद उसको third party marketing agency या websites को sell कर देता हैं। तो next time आप के सामने जब भी इस तरह के notification आएगा तो आप उस notification को ignore कर देना। इसका उपयोग marketing purposes के लिए किया जाता है।

Spyware से आपने system को कैसे बचाए – How do I protect my network against malware in Hindi?

Spyware :- इस virus से बचने के लिए नीच की points को follow करो –

  • आपके सभी account के password को time by time बदलते रेह।
  • browsing history को Delete कर दी जिए।
  • किसी तरह के unwanted links पर click न करे।
  • antivirus software को इस्तेमाल करे।
  • public Wi-Fi को इस्तेमाल न करे।
  • सभी accounts में two-factor authentication enable करके रखे।
  • किसी भी website में जाने के बाद किसी भी तरह के Cookies को allow न करे।
  • unwanted या malicious advertising से बचने के लिए आपको किसी भी तरह के notification को allow न करे।
  • आप जब भी software या txt file download करोगे तब आप एक authentic या Official Website से ही software download करे, क्यूँकी बह एकदम safe होता है।
Related Notes

कैसे पता चलेगा कंप्युटर Spyware से effected हुआ है – Signs of a spyware infection in Hindi

  1. computer की performance आगे तुलना में slow हो जाना। (आप अगर जानना चाहता हो आपका system का performance कैसा जा रहा है ? तो आप बिना किसी program को run न किए ctrl+shift+esc key को एकसाथ press की जिए और देखिए system का performance कैसा जा रहा है। अगर सब कुछ normal है तो ठीक है, और अगर कोई section का performance high तो समझ लीजिए आपका system virus के द्वारा infected हुआ है। )
  2. Frequent system में तरह तरह के crashes और error messages आना। Unexpected या अजनक pop-up windows कंप्युटर की screen पे आ जाना।
  3. New application जो आपके द्वारा download किए बिना दिखाई देना।
  4. आपके Emails पर autonomously या स्वायत्त massage आना।
  5. Web browsing करते समय अनगिनत pop-up ads आपके मॉनिटर को परेशान होना।
  6. आपके Web browsers में हर बार New toolbar show होना।
  7. आपके Web browsers की home screen अजानक बदल जाना।
  8. New या unidentifiable icons आपके Web browsers की home screen पर देखाई देना।

कैसे Malware को कंप्युटर से remove करे – Anti spyware in Hindi

देखिए दोस्तों, spyware अगर कंप्युटर घुस गया है तो आपके पास बहुत कम option बचता है उस spyware को remove करने की। फिर भी आप ईन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हो –

  1. एक अच्छा सा Antivirus को खरीद के इस्तेमाल कर सकते हो और उससे spyware को system से remove कर सकते हो।
  2. safe mode में कंप्युटर को on की जिए और सभी software को uninstall करके देखिए क्या होता है।
  3. internet को disconnect करके windows defender या antivirus से system को scan की जिए।
  4. सभी temporary files delete कर दी जिए।
  5. activity monitor open करके देखिए कौनसा unwanted program ज्यादा resources इस्तेमाल कर रहे है। और उस पर right click करके end task कर दीजिए। (ctrl+shift+esc key को एकसाथ press की जिए और देखिए system का performance कैसा जा रहा है)
  6. browsing history को Delete कर दी जिए।

पेगासस स्पाइवेयर क्या है – what is Pegasus spyware in Hindi

Israel-based cybersecurity company (NSO Group) द्वारा बनाई गई spyware software का नाम spyware Pegasus। जिस software users की phone में remotely install होके users की सभी valuable information’s के ऊपर नजरदारी रखते है। और जरूरत के हिसाब से उसी valuable information’s को record भी करते है। और इस चीज का कोई भी खबर users के पास नहीं रहता है। यह है spyware Pegasus की खासियत।

India के अंदर कुछ ही महीने पहले एक report आया था जहां पर यह दवा कीया किया जा रहा था की 174 VVIP persons की phone के ऊपर इस spyware जासूसी किया था। तो आप समझ सकते हो इस spyware कितना खतरनाक है। आप अगर इस virus बचना चाहते हो तो आप ऊपर दी गई इस (Spyware से आपने system को कैसे बचाए ) topic की points अछि तरह से follow करना।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ, आप मैलवेयर क्या है और कैसे इससे बचा जाए जानिए पूरे जानकारी के साथ – What is malware in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *