Modem क्या है, इसके Types, Features, Benefits, Working Principles

इस website में हम network के जीतने devices है उन सभी को एक एक करके cover कर चुका हूँ। और इस device रेह गया था। और आज हम उसी device के depth में जा कर cover करंगे। तो चलिए शुरू करते है –

Modem क्या है – What is Modem in Hindi?

कंप्युटर network मे इस्तेमाल होने बाली device मे से Modem भी एक important device है। कंप्युटर network मे modem का काम होता है signal को modulator और demodulator करना। मतलब digital data को analog और analog data को digital मे convert करना।

Modem का Full From क्या है – Modem full form in Hindi

Modem का Full From होता है Modulator-demodulator

Modem का Features – Features of Modem in Hindi

  1. Modulation and Demodulation :- इस Feature के बारे में आप जानते ही हो – modem का काम रहता है signal को modulator और demodulator करना। मतलब digital data को analog और analog data को digital मे convert करना।
  2. Data Rate:– मोडेम का डाटा transfer rate काफी बेहतर है यह 56.6Kbps के speed में data transfer करता है। इस speed को आप कम मत समझो इस speed में यह लगभग per seconds में 3400 character को transfer कर सकता है।
  3. Half-Duplex or Full-Duplex Operation:– modem डाटा को transfer करने के समय Half-Duplex और Full-Duplex दोनो communication को अंजाम दे सकता है।
  4. Error Correction and Compression: modem का इस feature modem को खास बनाता है। डाटा को transfer करने के दौरान अगर कोई error आ जाता है तो modem उस error को Correction कर सकता है और डाटा का size अगर ज्यादा है तो उसको कम भी कर सकता है।
  5. Security Features: modem का इस feature भी काफी महत्वपूर्ण है। unauthorized access or attacks से डाटा को secure करता है।
  6. Connections :- Modems में connections की दो Jack रहता है। एक RJ11 Jack जो telephone lines and RJ45 for connection के लिए और एक computers के लिए.

Modem कैसे काम करता है – How to work modem in Hindi

Modem कैसे काम करता है चलिए आपको आसान भाषा मे समझाता हूँ. देखिए दोस्तों आपके computer में जो डाटा है बह digital form (मतलब 0 and 1) में है। आपको अगर इस डाटा को network के जरिए दुसरे computer में भेजना है तो उस डाटा को एक cable के जरिये जाना परेगा (हम सब जानते है cable के अंदर से जो डाटा जाता है बह analog from मे ही जाता है ), इसके लिए हमें digital डाटा को भी analog में Convert करना पड़ेगा। modem ने उस digital data को analog में Convert करता है और उस process को Modulator कहा जाता है ।

How to work Modem in Hindi

जब यह Analog डाटा cable के जरिए दूसरे computer में चला जाता है तो उस analog data को फिरसे digital मे convert करना परता है। और modem ने इस analog DATA को फिरसे digital data में convert करता है । और modem की इस कामको Demodulator कहा जाता है। रो इस तरह से modem काम करता है। जैसे आप ऊपर की image में देख रही हो । और इस modem telephone लाइन में इस्तेमाल होता है।

लेकिन आज के समय मे network मे आपको कही भी Modem देखनेको नहीं मिलेगी। because Network मे Modem का जो काम था signal को modulator और demodulator करना बह काम अब router कर रही है। अभी के time मे Modem Come router आ रहा है। मतलब Modem का सारा feature Router मे include कर दिया गया है।

मॉडम कितने प्रकार के होते हैं – Types of Modem in Hindi

  1. Digital Modem
  2. Cable Modem
  3. Satellite Modem
  4. Dial Modem

1. Dial-up Modem

इस Dial-up modem साधारण टेलीफोन लाइनों के माध्यम से internet की service प्रदान करता था। और इस modem ISP के पास रहता था। ये सबसे पहले उपयोग किये जाते थे, जिसमे ISP user को एक number provide करते थे, internet को access करने के लिए user को उस number पर call करना परता था। जैसे ही call received होता था ISP user को internet access करने की permission देता था।

तो पहले ही बताया गया है यह service टेलीफोन लाइनों के माध्यम से आता था तो इसलिए आप जिस समय इंटर्नेट को access कर रहे हो उस समय आपके telephone service off रहेगा। मतलब इस modem का capacity यह ही के आप एक ही समय में एक ही service को access कर सकते थे। Telephone या internet।

2. Digital Modem

उसके बाद आया Digital Modem, जो Dial-up Modem का advanced version है। यह भी टेलीफोन लाइनों के माध्यम से internet की service प्रदान करता था। लेकिन Digital Modem और Dial-up Modem के बीच एक ही फरक है बह है- Dial-up Modem में आप एक ही समय में एक ही service को access कर सकते थे। Telephone या internet। लेकिन Digital Modem में एक ही साथ दो service को access कर सकते थे। यह इस modem का capacity है दो services को एक साथ चलना।

3. Cable Modem

Cable Modem एक तरह के device होता है जो Cable TV के साथ साथ internet access करने की permission देता है। मतलब इस device जो केबल टीवी सिग्नल का उपयोग करके ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। जो आज के समय में खूब चल रहा है। और हाँ केबल मॉडेम को broadband device के नाम से भी जाना जाता है। 

4. Satellite Modem

Satellite Modem क्या करता है जहां पर इंटर्नेट cable ले जाना बहुत मुस्किल है वहाँ पर इस modem satellite dishes की मदद से internet की service provide करता है। इस modem input bits को radio signals में convert करके स्थानांतरित करता है और फिर इसके विपरीत निष्पादित करता है।

  1. FIREWALL क्या है और NETWORK में इसके IMPORTANCE को जानिए – WHAT IS FIREWALL IN HINDI

Modem का फायदे – Advantages of Modem in Hindi

  • मोडेम डिजिटल डेटा को एनालॉग सिग्नल में बदलकर और उल्टा करके इंटरनेट और अन्य नेटवर्क से जुड़ने का कार्य करता है।
  • यह विभिन्न प्रकार के connection को support करता है। जैसे – Dial-up, DSL, Cable, Fiber Optic
  • modem एकसाथ एक ही समय में signals को modulation और demodulation कर सकता है।
  • यह विभिन्न प्रकार के interfaces को support करता है, जैसे कि USB, Ethernet, और Phone Line interface।
  • Modem बड़े पैम्बर में डेटा को तेजी से ट्रांसमिट और रिसीव करने के लिए capable होता है।

Modem का नुकसान – Disadvantages of Modem in Hindi

  • modem का साथ जब hub का इस्तेमाल किया जाता है तब इसका speed बहुत कम हो जाता है।
  • Traffic को maintenance करने की facility इसमे present नहीं होता है।
  • LAN और internet के बीच यह सिर्फ एक interface की तरह act करता है
  • नेटवर्क में modem इस्तेमाल करने बाद हम ज्यादा network devices को attach नहीं कर सकते है नहीं तो overall network का speed कम हो जाएगा।
  • data compression की तकनीक के बावजूद, मोडेम LAN नेटवर्क में बहुत ही सीमित गति प्रदान करता हैं।
  • मॉडेम में सुरक्षा संबंधी हमलों की प्रबल संभावना होती है।

मॉडेम और राउटर क्या है और उनके बीच की अंतर – Modem vs Router in Hindi

ParametersModemRouter
Definitionmodem एक ऐसा networking device है जो network मे electrical signal को modulator और demodulator करने का काम करता है। मतलब digital signal को analog signal और analog signal को digital signal मे convert करने का काम करता है ।और दूसरी तरफ Router एक ऐसा internetworking device है, जो दो अलग अलग network को आपस मे जोड़ता है और उन Networks के बीच Communication established कराता है।
Operating Layer of OSI model.Modem OSI model में data link पे काम करता है।और Router OSI model के तीनों (physical, data-link, and network) layers पे ही काम करता है।
SecurityModem में users की डाटा की securely level बहुत कम रहता है।और दूसरी तरफ Router में users की डाटा की securely level बहुत ज्यादा रहता है।
Cable Usedइसमे दो cable connected किया जा सकता है । एक – RJ45 और दूसरा RJ11। (RJ45 to connect with router, and RJ11 to connect with a telephone line.)और Router में सिर्फ एक cable को connected किया जा सकता है। बह है RJ45 ।
Portsइसमे सिर्फ दो ports रहता है।Router के ports संख्या बहुत है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Modem क्या है, इसके Types, Features, Benefits, Working Principles?  इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *