RAM और ROM के बीच की अंतर

दोस्तों इस छोटा स article के बदौलत आज हम RAM और ROM के Top 10 main differences। तो पहले हम RAM और ROM क्या है उसको समझेंगे फिर differences में जाएंगे। तो चलिए शुरू करते है –

RAM क्या है – What is RAM in Hindi?

RAM का Full From होता है Random Access Memory। यह एक hardware device है, जो computer की मदरबोर्ड पर रहते है। RAM का काम होता है user द्वारा दिए गए tasks को CPU के पास भेजना। मतलब RAM का काम यही होता है system मे user द्वारा दी गई सभी instruction या task को temporary based पर आपने पास store करके रखना और बाद मे उन सभी instruction processor को provide करना या भेजना । इसलिए RAM को CPU की primary memory या personal assistant बोला जाता है।

आपको अगर ROM के बारे details मे जानना चाहते हो तो नीच मे दी गई notes को follow करो-

ROM क्या है और कितने प्रकार होते है? (WHAT IS ROM IN HINDI)

ROM क्या है ? WHAT IS ROM IN HINDI ?

Rom का full from ROM का full from होता है Read Only Memory। RAM की तरह ROM भी Computer की एक Primary memory है । ROM एक Non-volatile memory है, मतलब इसमें जो डाटा store रहता है बह डाटा Permanently based पर store रहता है। power cut या switch off होने के बाद भी इसका डाटा erase नहीं हो जाता। और एक चीज आपका जानना जरूरी है ROM मे जो डाटा present रहता है बह डाटा computer manufacturer डाल के ही देता है। user को डाटा fill करने की कोई मोका नहीं दिया जाता।

आपको अगर ROM के बारे details मे जानना चाहते हो तो नीच मे दी गई notes को follow करो-

ROM क्या है और कितने प्रकार होते है? (WHAT IS ROM IN HINDI)

RAM और ROM के बीच की अंतर – 10 main differences between RAM and ROM in Hindi

 differences between RAM and ROM in Hindi
RAMROM
RAM का Full From होता है Random Access MemoryROM का full from होता है Read Only Memory
RAM का उपयोग CPU द्वारा Process किए जाने वाले डेटा को temporary based पे store करने के लिए किया जाता है।और इसमे पूरे Computer के main fundamental Setting और Hardware level की सारे setting Store रहता है। और कंप्युटर जब start होता है तब उन सभी instructions को follow करके ही start होता है।
RAM act करता है CPU Cache और Primary memory की तौर पर।RAM act करता है Firmware और Micro-controllers.की तौर पर।
RAM एक temporary memory है, इसलिए इसको volatile memory भी कहा जाता है।औ दूसरी तरफ ROM एक permanent memory है, और इसको non-volatile memory भी कहा जाता है।
RAM पड़ी हुई डाटा को आसानीसे modify या delete किया जा सकता है।लेकिन RAM पड़ी हुई डाटा को modify या delete किया नहीं जा सकता है।
RAM एक Read/Write मेमोरी होती है।ROM एक रीड ओनली मेमोरी होती है।
RAM का डाटा store करने की capacity बहुत है। लगभग कई GB में, और इसको हम चाहे तो increase भी कर सकते है।लेकिन ROM का डाटा को store करने की capacity बहुत ही कम है, और इसको increase भी नहीं किया जा सकता है।
RAM का price बहुत ज्यादा होता है ROM के तुलना में।ROM बहुत ही ज्यादा सस्ता है RAM के तुलना में।
इसमें डेटा को तेजी से read और write जा सकता है, इसलिए इसे तेज मेमोरी भी कहा जाता है।इसमें डेटा को Read की गति अधिक होती है, लेकिन write में धीमी होती है।
RAM दो तरह की होता है Static RAM और Dynamic RAMऔर ROM पाँच तरह की होता है – MROM, PROM, EPROM, EEPROM, Flash ROM.

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप RAM और ROM के बीच की अंतर – 10 main differences between RAM and ROM in Hindi ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *