Hard disk को खरीदने से पहले इसके भिन्न भिन्न Color code के बारे में जानिए

दोस्तों hard disk का meaning हम समझते है किसी भी data store करने के लिए इस्तेमाल किया जाते है। और यह meaning एकदम perfect है। लेकिन hard disk के manufacturing बाले क्या किया है अलग अलग work place के लिए अलग अलग color के hard disk को बनाया है। तो आज हम उसी Hard Disk के भिन्न भिन्न Color code के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

अलग अलग Color के Hard Disk के meaning – Hard disk Color code in Hindi

computer system का बहुत ही important part होता है Hard disk। आप जब कोई hard disk खरीदते हो या hard disk खरीदनेके बारे मे सोचते हो तब आप सिर्फ एक चीजका ध्यान देते हो बह है Storage। मतलब आप सोचते हो hard disk के Storage कितना GB लेना चाहिए 500GB या 1 TB? । और हम hard disk को select करते है GB के according । लेकिन hard disk खरीदनेसे पहले Storage के साथ साथ आपको और एक चीज का खास ध्यान देना परेगा बह है HDD के Color code। क्यूंकी HDD के Color code के ऊपर hard disk की purpose define होता है।

आपको अगर SSD और HDD मे अंतर क्या है या SSD और HDD मे से कॉनसा बेहतर है बह जानना है तो आप इस notes को Follow करो- SSD और HDD मे अंतर क्या है – SSD VS HDD IN HINDI

आप अगर Amazon या Flipcart मे 1 TB internal hard disk लिख कर search करोगे तो आपको hdd के different different color देखनेको मिलेंगे। अगर हम बात करे hard disk बनाने बाली company WD की ऊपर तो WD के अंदर आपको 6 प्रकारके hard disk के color देखनेको मिलति है । लेकिन आप उन सब colors पर ध्यान नहीं देते है या आपको नहीं पता है इन 6 प्रकारके hard disk के colors के बारे मे। आज इस notes मे हम बताएंगे उन सब HDD के colors मे क्या क्या benefit है और आपको कॉनसा color बाली hard disk select करना चाहिए जो आपके काम के लिए perfect है ।

Hard disk Color code in Hindi
  1. Green HDD: WD company के Green HDD सभी HDD के मुकाबले सस्ता है। इस HDD का इस्तेमाल सिर्फ डाटा को backup करने के लिए किया जाता है। मतलब इस hard disk को ज्यादातर Secondary Storage के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस color के hard disk की read/write speed बहुत slow है।
  2. Blue HDD: इस blue hard disk का इस्तेमाल लगभग सभी जगह पर होता है। मतलब सभी computer पर इस्तेमाल होने वाली एक Common hard drive है। इस hard disk को all rounder hard disk भी कहा जाता है। इसकी performance और read/ write speed एकदम normal रखा गया है।
  3. Black HDD:- Black hdd की performance बहुत ज्यादा होता है। इस hdd का इस्तेमाल video editing करने के लिए, high end game खेलने के लिए, या video rendering करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस hard disk की Price भी ज्यादा होता है।
  4. Purple HDD: Wd purple hard disk को सिर्फ cctv के footage को store या save करने के लिए तैयार किया गया है। इस hdd की डाटा write करने की speed बहुत ज्यादा होती है। because CCTV मे ज्यादातर डाटाको write ही करना परता है और इस hard disk लंबे समय तक on भी रह सकता है।
  5. Red HDD:इस hdd को ज्यादातर networking field मे मतलब Server मे इस्तेमाल किया जाता है। इन्हे इस तरह से design किया गया है आप इस Hard drive को 24 घंटे सातों दिन (24 ×7) लगातर इस्तेमाल कर सकते हो। ऐसे मे इस hard drive का failure होने की खतरा नहीं रहता है। Red hard disk मे आपको डाटा को read करने की speed Top Level की मिलती है। server मे user की request ज्यादा आता है इसलिए इस HDD को इस्तेमाल किया जाता है।
  6. Gold HDD: Wd की gold hard disk एक Premium quality की hard drive है इसलिए इसकी price भी बहुत ज्यादा होता है बाकी सब hdd की मुकाबले। इस hdd की read और write speed और Performance आपको Top Level की मिलती है। इस hdd को ज्यादातर data center या enterprise में इस्तेमाल किया जाता है। because वहां पर Top Level की performance चाहिए और इस hard drive बह Performance देने मे सक्षम है।

आपको अगर SSD क्या है और इसके Types, Benefits को जानना है तो आप इस notes को Follow करो- SSD क्या है और इसके Types, Benefits को जानिए – What is SSD in Hindi?

Conclusion

उम्मीद करता हूँ, आप Hard disk को खरीदने से पहले इसके भिन्न भिन्न Color code के बारे में जानिए? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *