80 Plus Standard क्या है और SMPS को जब भी खरीदे तब 80 Plus Standard को ही खरीदे

तो आज हम 80 Plus Standard क्या है और उसके अलग अलग Grades के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

80 Plus Standard क्या है – 80 Plus Standard in Hindi

SMPS में 80 Plus certification उस संचालनिक उपकरण की प्रदर्शन क्षमता को दर्शाता है जिसमें कितनी SMPS कितनी electrical energy की wasted करता है और कितनी electrical energy कंप्यूटर के काम को पूरा करने में perfect रूप से उपयोग करता है।

“80 Plus” के certification में कई विभिन्न ग्रेडिंग्स होती हैं, जैसे कि 80 Plus, 80 Plus Bronze, 80 Plus Silver, 80 Plus Gold, 80 Plus Platinum, और 80 Plus Titanium। ये ग्रेड्स इसके आधारभूत स्तर को दर्शाते हैं, जिससे उपयोगकर्ता जान सकता है कि एक SMPS कितनी ऊर्जा का विवेकपूर्ण रूप से उपयोग करेगी।

  1. SMPS क्या है और ईसके प्रकार, कार्ये को जानिए – What Is SMPS In Hindi

आपको अगर practically समझाऊँ, तो आप जब भी कोई महंगा वाला कंप्यूटर power supply खरीदोगे power supply के box में आपको यह standard (मतलब 80 plus standard) देखने को मिलेगा। जैसे आप नीच की images में देख रही हो –

80 Plus Standard in Hindi

तो चलिए और भी आसान भाषा में समझाता हूँ 80 plus Standard होता क्या है। देखिए दोस्तो, अब तक आप जाने हो SMPS AC current को DC current में convert करता है । तो जब SMPS एक energy को दूसरी energy में मतलब AC current को DC current में convert करता है तब SMPS से 100 % conversion rate नही मिलता है, उन्मेसे कुछ energy (current) lost या waste हो जाता है। और SMPS कितना accurate energy या current conversion कर रहा है बह normal SMPS में नहीं लिखा हुआ रहता है किन्तु आप अगर महंगा वाला कंप्यूटर power supply खरीदते हो तो उस SMPS की box में 80 plus standard लिखा हुआ रहता है।

SMPS में 80 Plus Standard Different grades क्या है ?

80 Plus standard के तहत, SMPS को विभिन्न ग्रेड में वर्गीकृत किया जाता है, जैसे कि:

  1. 80 Plus: यह standard SMPS को कम से कम 80% की ऊर्जा दक्षता के साथ काम करने की आवश्यकता रखता है, जिसका मतलब है कि यह 20% ऊर्जा को व्यर्थ नहीं करता है।
  2. 80 Plus Bronze: इस grade में SMPS को कम से कम 82% की ऊर्जा दक्षता की आवश्यकता होती है।
  3. 80 Plus Silver: यह standard SMPS को कम से कम 85% की ऊर्जा दक्षता की आवश्यकता रखता है।
  4. 80 Plus Gold: इस grade में SMPS को कम से कम 87% की ऊर्जा दक्षता की आवश्यकता होती है।
  5. 80 Plus Platinum: यह standard SMPS को कम से कम 90% की ऊर्जा दक्षता की आवश्यकता रखता है।
  6. 80 Plus Titanium: इस grade में SMPS को कम से कम 92% की ऊर्जा दक्षता की आवश्यकता होती है।

इसका मतलब यह ही होता है दोस्तो, के हमारे power supply कम से कम 80 % energy या current को Accurate conversion करने में सक्षम है, मतलब Output देने में सक्षम है। और 80 Plus standard के साथ और भी कुछ लिखा हुआ रहता है, For example – 80 Plus bronze, 80 Plus silver, 80 Plus gold, 80 Plus platinum और 80 Plus titanium। इसका अर्थ नीच की image में देख लीजिए-

SMPS in Hindi
image पर load के हिसाब से efficiency की बात किया जा रहा है

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप SMPS में 80 Plus Standard क्या है? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *