Windows की अलग अलग Edition के बारे में जानिए – Windows 10 Home, Pro, Enterprise

Windows कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम कई विभिन्न Edition में उपलब्ध है, जिनमें हर Edition का अपना विशेषता है और उसकी खासियतें होता हैं। आप अगर window 10 buy या window 11 buy लिखके इंटरनेट पर search करोगे तो आपको दिख जाएगा Windows की अलग अलग Edition। तो आज हम Windows की अलग अलग Edition और उनके खसीयत के बारे में जानेंगे। तो चलिए शुरू करते है –

Windows की संस्करण या Edition – Editions of Windows in Hindi

अब तक आप जाने है Windows के अलग अलग Version के बारे में और उनके feature के बारे में। अब आप जानेंगे Windows के Editions के बारे में। देखिए दोस्तों, Microsoft ने एक Operating systems को अलग अलग Edition में बीभक्त किया है। मान लीजिए Windows 7 एक Operating System, उनको अलग अलग Edition में बीभक्त किया है।

जैसे की – Windows 7 Home , Windows 7 Premium, Windows 7 Professional, Windows 7 Enterprise and Windows 7 Ultimate। इसी तरह Windows 8.1, Windows 10, Windows 11 कभी है अलग अलग edition है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है के इस अलग अलग Editions के हिसाब से अलग अलग Feature Operating system मे देखनेको मिलती है। और कौन सा editions में आपको क्या क्या feature मिलेगी बह हम नीच मे देखेंगे।

Editions of Windows in Hindi

इस topic में हम Windows 10 के अलग अलग editions के बारे में देखेंगे, क्योंकि Windows 7 की security support Microsoft बंद कर दिया है। और Windows 11 अभी market में आया है और इस OS को install करने के लिए High end system की जरूरत परती है, जो सभी user के लिए possible नहीं होगा। इसलिए हमने Windows 10 की editions को select किया है। चलिए शुरू करते है-

Windows 10 Home

Windows 10 की इस Edition के नाम सुनते ही आपको पता चल गेआ होगा इस Edition को किस users के लिए बनाया गेआ है। इस Edition को familiar और personally इस्तेमाल करने के लिए बनाया गेआ है। इसमे Windows 10 की ज्यादा feature देखनेको नहीं मिलता है। इसमे सिर्फ basic feature देखनेको मिलता है जैसे की- digital assistant; new Microsoft Edge web browser; tablet mode for touch-capable devices; Windows Hello face-recognition, fingerprint login, Photos, Maps, Mail, Calendar, Music and Video। कम feature की बजह से इसकी price भी कम होता है- 9000.

Windows 10 Pro

Windows 10 की इस Edition में सबसे Famous Edition है। क्योंकि इस इस Edition में सबसे ज्यादा feature देखनेको मिलता है। और सबसे बड़ी बात इस edition को आप personally और small busyness के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो। इसमे basic feature के साथ साथ लगबग सभी advanced level की feature देखनेको मिलता है। जैसे की,  Domain Join, Group Policy Management, Bitlocker, Enterprise Mode Internet Explorer (EMIE), Assigned Access 8.1, Remote Desktop, Client Hyper-V, और Direct Access। इसकी price – 12000

Windows 10 Education

School, college, university को मध्य नजर रखते हुए इस Edition को तैयार किया गेआ है। दो एक features को छोर कर इसमे Windows 10 की सभी features present रहता है। जैसे की- Domain Join, Group Policy Management, Bitlocker, Enterprise Mode Internet Explorer (EMIE), Assigned Access 8.1, Remote Desktop, Client Hyper-V, app locker, BranchCache, Start screen control, mobile device management, direct access, etc. और इसमे सिर्फ Cortana ,Windows tips देखनेको नहीं मिलता। इसकी price – 12,000.

Windows 10 Enterprise

Medium और large sized organizations को मध्य नजर रखते हुए इस Windows 10 Enterprise editions को तैयार किया गेआ है। एक company का identities, applications और sensitive information को secure करने के लिए इस edition को बनाया गेआ है।

और इसमे Windows 10 की Basic से लेकर advanced level की सभी features present रहता है। जैसे – Domain Join, Group Policy Management, Bitlocker, Enterprise Mode Internet Explorer (EMIE), Assigned Access 8.1, Remote Desktop, Client Hyper-V, app locker, BranchCache, Start screen control, mobile device management, direct access, Business store of Windows 10, Cortana ,Windows tips, etc. और भी बहुत सारे feature। Windows 10 Enterprise License MAK 300 Pc ENTERPRISE – 4,09,550.

किसी भी Windows Operation system की Edition कैसे check करे – How to check Windows edition in Hindi?

किसी भी Windows Operating system की Edition check करने के लिए आपको This PC या my computer option पर right click करना होगा उसके बाद आपको properties पर click करना होगा। और जैसे ही आप properties पर click करोगे आपको पता चल जाएगा आपका Operating system की Edition क्या है। ( This PC या computer option – right click – properties)

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Windows की अलग अलग Edition के बारे में जानिए ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *