keyboard के इन 6 तरह keys और उनके काम के बारे में जानिए

तो आप सब keyboard तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है keyboard के कौनसे keys कौनसे category या types में परता है। मतलब keyboard में जो F1, F2, F3, इन सब button है इन सब keys को क्या कहा जाता है और उनका काम क्या है। तो आज हम उसी के ऊपर Discuss करेंगे। तो चलिए start किया जाए –

Keyboard क्या है – What Is Keyboard In Hindi?

कीबोर्ड में कितने प्रकार की Keys होती है और उनके कार्ये ?- 6 types of keys in keyboard in Hindi

आज के समय मे QWERTY layout सभी जगह पर use हो रहा है और इस लेख में भी इसी प्रकार के Keyboard का इस्तेमाल किया गेआ है। तो कीबोर्ड में मौजूद प्रत्येक keys का अपना विशेष कार्य होता है। और इसी कार्य के आधार पर इनको निम्न 6 श्रेणीयों में बाँटा गया है। जिनका वर्णन नीच मे किया गेआ है-

  1. Function Keys
  2. Typing Keys
  3. Control Keys
  4. Navigation Keys
  5. Indicator Lights
  6. Numeric Keypad
6 types of keys in keyboard in Hindi

Function Keys

Function Keys Keyboard में सबसे ऊपर होती है । Keyboard में F1 से F12 तक key को बोला जाता है Function Keys। इस Keys का उपयोग विशेष कार्य को करने के लिए किया जाता है। F1 से F12 तक keys की मदद से क्या विशेष कार्य किया जाता है इसको कामों को जान ने के लिए इस notes को read करना होगा।

Typing Keys

सबसे अधिक उपयोग Typing keys का ही होता है। Typing keys में alphabet key के साथ साथ numeric keys भी शामिल होती है, इसलिए इसको Alphanumeric keys भी कहा जाता है। Typing keys में सभी तरह के symbols तथा punctuation marks भी शामिल होते है।

Control Keys

इन keys को अकेले या अन्य keys के साथ कोई निश्चित कार्य करने में इस्तेमाल किया जाता है। एक Keyboard में अधिकतर Ctrl key, Alt key, Window key, Esc key का उपयोग Control keys के रूप में किया जाता है. इनके अलावा Menu key, Scroll key, Pause Break key, Print screen key etc. keys भी control keys में शामिल होती है। इसका भी काम को जान ने के लिए आपको इस notes को read करना होगा।

Navigation Keys

Navigation keys में परती है Arrow keys, Home, End, Insert, Page Up, Delete, Page Down। इनका use किसी document, webpage etc. की इधर-उधर जाने के लिए किया जाता है। .

Indicator Lights

Keyboard मे जहां पर Numeric keypad रहता है ठीक उसके ऊपर present रहता है indicator light। कीबोर्ड में मूल रूप से 3 indicator light रहता है।

  1. पहला indicator light अगर on रहता है इसका अर्थ यह है numeric keypad on है और अगर यह light off रहता है इसका अर्थ numeric keypad बन्द है।
  2. दूसरा indicator light यह इंगित देता है अगर इस लाइट on रहती है आप जो कुछ alphabet types करोगे वह uppercase में type होगा,अगर यह लाइट Off रहता है तो समझिए जो भी alphabet आप टाइप करोगे वह lowercase मे type होगा।
  3. तीसरी इंडिकेटर लाइट जिसे Scroll Lock के नाम से जाना जाता है। पहले जमाने की computer मे सारा काम cmd मे ही करना परता था और उस टाइम mouse का support भी नहीं होता था। और उस time इस key का उपयोग Command prompt (cmd) मे Scrolling करने के लिए किया जाता था। but आज के time इस key का use नहीं होता है because mouse के मदद सेही हम scrolling कर लेते है।

Numeric Keypad

इन्हे हम Calculator keys भी कह सकते है, क्योंकि एक Numeric keypad में लगभग एक calculator के समान ही keys होती है। इनका इस्तेमाल numbers लिखने में किया जाता है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप keyboard के 6 तरह keys और उनके काम के बारे में जानिए? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *