कीबोर्ड में इन सब keys (f1 से f12 तक, Home, End, Insert, Page Up, Page Down) के काम को जानिए

आपकी कीबोर्ड में maximum keys की function या उनके कार्ये को तो आप जानते ही हो, पर कीबोर्ड मे कुछ keys ऐसी भी है (जैसे-Home key, END key, Pause key etc.) जिसका उपयोग आपने शायद नहीं किया होगा या फिर आपको पता नहीं होगा। और उन सब keys का उपयोग आप कैसे कर सकते हो चलिए एक एक करके सब जन लेते है।

  1. Keyboard क्या है – What Is Keyboard In Hindi?

Keyboard इन सब keys का इस्तेमाल – Uses of keys of the keyboard in Hindi

  1. Control Keys का इस्तेमाल
  2. Function Keys का इस्तेमाल
  3. Navigation Keys का इस्तेमाल
Uses of keys of the keyboard in Hindi

Control Keys का इस्तेमाल – Uses of Control Keys in Hindi

  • Home key और END key: का इस्तेमाल typing मे होता है। आप अगर कोई भी डॉक्यूमेंट के बीच में हो तो तब काम आएगा Home key और END key का। डॉक्यूमेंट के बीच मे curser ले जाकर आप अगर home key press करते हो तो curser line के प्रथम मे आ जाएगा और अगर End key press करते है तो curser line के end मे चला जाएगा।
  • Pause key का उपयोग कोई भी प्रोग्राम को pause करने के लिए किया जाता है। इसका use command prompt मे ज्यादा तर होता है।
  • Print screen का उपयोग computer मे screenshot लेने के लिए किया जाता है । आप अगर Print screen key को press करके notepad या paint में जाकर ctrl+v प्रेस करते है तो screenshot वहां पर paste हो जाएगा।
  • Tab (टैब): जब आप किसी इनपुट फ़ील्ड में हैं, tab key को दबाने से आप अगले इनपुट फ़ील्ड में जा सकते हैं।
  • Shift (शिफ्ट): shift key को दबाकर आप कैपिटल लेटर्स (बड़े अक्षर) लिख सकते हैं। यह भी कई अन्य कार्यों के लिए उपयुक्त है, जैसे कि स्पेशल कैरेक्टर्स को इन्पुट करना।
  • Ctrl (कंट्रोल): control या ctrl key कई विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ़्टवेयर अप्लिकेशन्स में शॉर्टकट्स के लिए उपयोग की जाती है।
  • Scroll Lock (स्क्रॉल लॉक): Scroll Lock key का उपयोग जिन्हें एक्सेल जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम्स में एक्सेल शीट को स्क्रॉल करने के लिए किया जाता है।
  • Pause/Break (पॉज़/ब्रेक): Pause/Break keys का उपयोग कई सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम्स में ऑपरेशन को ठहराने और ब्रेक करने के लिए किया जाता है।

Function Keys का इस्तेमाल – Uses of Function Keys in Hindi

  • F1 key को press करने से help center open होता है, आप उस time जिस प्रोग्राम या application मे हो उसका।
  • F2– कोई भी फाइल या फोल्डर का name change या rename करने के लिए F2 key का इस्तेमाल किया जाता है।
  • F3 का use application को search करने के लिए किया जाता है।
  • F4 key को अगर press करते है तो कोई काम नहीं होगा ,आपको क्या करना पड़ेगा alt के साथ f4 key को press करना पड़ेगा। alt+F4 जैसे ही आप press करोगे आपका running program close हो जाएगा। कोई भी running program को close करने के लिए use किया जाता है।
  • F5 का use basically computer को refresh करने के लिए किया जाता है।
  • F6 का उपयोग browser के URL मे जाने के लिए किया जाता है।
  • F7 का use आप MS office word, Excel, PowerPoint मे Spelling को check करने के लिए किया जाता है।
  • F8 का उपयोग computer start होने के समय safe mode मे जाने के लिए और MS word मे सभी words को select करने के लिए किया जाता है ।
  • F9 key का उपयोग computer start होने के समय boot Manu मे जाने के लिए।
  • F10 इसका use MS word मे shortcut Manu show करने के लिए किया जाता है।
  • F11 का उपयोग basically कोई भी application या software को full screen करने के लिए किया जाता है।
  • F12 key का use basically MS word मे कोई भी file को save करने के लिए किया जाता है ।

Navigation Keys का इस्तेमाल – Uses of Navigation Keys in Hindi

  • Arrow keys : Arrow keys का प्रमुख कार्य है टेक्स्ट या ऑब्जेक्ट को चालू करना, या डॉक्यूमेंट्स में नेविगेट करना।
  • Home : Home कुंजी का प्रयोग वर्तमान पंक्ति या डॉक्यूमेंट की पहली पंक्ति पर जाने के लिए किया जाता है।
  • End : End कुंजी का प्रयोग वर्तमान पंक्ति या डॉक्यूमेंट की आखिरी पंक्ति पर जाने के लिए किया जाता है।
  • Insert : Insert कुंजी का प्रयोग करके टेक्स्ट को ओवरव्राइट करने या इंसर्ट करने के बीच स्विच किया जा सकता है।
  • Page Up : Page Up कुंजी का प्रयोग एक पेज ऊपर की ओर स्क्रॉल करने के लिए किया जाता है।
  • Delete: Delete कुंजी का प्रयोग चयनित ऑब्जेक्ट्स, टेक्स्ट, या फ़ाइल्स को हटाने के लिए किया जाता है।
  • Page Down : Page Down कुंजी का प्रयोग एक पेज नीचे की ओर स्क्रॉल करने के लिए किया जाता है।
  • ये कुंजीयाँ कीबोर्ड की संवादित क्षमताओं का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो इस्तेमालकर्ता को टेक्स्ट और ग्राफ़िकल ऑब्जेक्ट्स को संपादित करने में सहायता प्रदान करती हैं।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप कीबोर्ड में इन सब keys के काम को जानिए ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *