कंप्यूटर वायरस क्या है और इसके प्रकार

आज हम एक interesting Topic के बारे में बात करने बाले है, और बह topic है कंप्यूटर वायरस क्या है और इसके प्रकार । देखिए दोस्तों, आज की online दुनिया में हमारे कोई भी personal डाटा सुरक्षित नहीं है। किसी भी समय बह डाटा चोरी हो सकता है। और बह personal डाटा आपने आप ही hackers के पास नहीं जाता है। हमारे द्वारा की गई कुछ नासमझी गलती ओ की बजह है बह डाटा चोरी होता है।

आपके जानकारी के लिए बता देता हूँ per day internet में 45000 नई virus upload होता है, और आपके एक गलत click आपके सबसे बड़ा नुकसान का कारण बन सकता है। तो चलिए आज जान लेते है कंप्यूटर वायरस क्या है और कैसे इससे बचा जाए –

कंप्यूटर वायरस क्या है – Computer Virus in Hindi

Virus एक तरह के program या code होता है जो software और txt file के अंदर में insert रहता है। और बह software या text जब कंप्युटर में install होता है तब उस सॉफ्टवेयर के अंदर की program या code आसली खेल शुरू करता है। उस program या code कोई भी valuable डाटा को encrypt, corrupt, delete और move करने की क्षमता रखती है। और Virus को designed किया जाता है किसी particular file या software को corrupt करने के लिए।

Malware in Hindi

Pro Tips – सन 2000 में ILOVEYOU नामक एक virus millions of computers को effect किया था। जो LOVE-LETTER-FOR-YOU.TXT नाम से spread किया गया था जो email के माध्यम से send किया गया था।

Related Post :-
  1. स्पाईवेयर क्या हैं और कैसे इससे बचे – WHAT IS SPYWARE IN HINDI
  2. मैलवेयर क्या है और कैसे इससे बचा जाए जानिए पूरे जानकारी के साथ

कंप्यूटर वायरस के प्रकारTypes of Computer Virus in Hindi

वायरस क्या है सायद आपको इसके बारे में पता चल गया है तो अब हम जानेंगे इसके प्रकार के बारे में –

Resident viruses

इस वायरस खुद को multiply बनाने की कौसिस करता है। मतलब आपके system में अगर इस वायरस घुस जाता है तो एक file multiple drive में copy हो जाता है।

Malware in Hindi
इस तरह के Mails पे send की गई software या txt file को आप अगर download या open करते हो तो PC में resident जाने की संभबना रहता है।

इसका काम होता है ज्यादा से ज्यादा systems को spread होना और spread होके डाटा को Delete or modify करना, data को Steal कर देना, hackers के लिए backdoors create करना, कोई folders को continuously based पर copy करते रहना, etc।

Boot sector viruses

यह एक ऐसा वायरस के types है जो सीधा Boot sector में hit करता है। अब सवाल आता है Boot sector होता क्या है देखिए दोस्तों Boot sector hard disk के उस sector को केहते है जिस sector में operating system को run होने के लिए important files या important programing files store रहते है। उस Boot sector को इस virus attack करता है और उस file को overwrites करके OS को corrupt कर देता है। और यह भी जान लीजिए इस virus USB drive या email attachment में system में आता है।

Multipartite viruses

Multipartite viruses सबसे खोपनक virus के types है, जो overall system को infect करता है (उसमे सामील है operating system, folders, और programs.)। आपके system में अगर इस virus attack करता है तो आपके system में cyber threat का खतरा बढ़ जाता है।

Browser Hijacker

Browser hijacker एक ऐसा spyware है जो internet की माध्यम लेकर users के Browsers में घुसता है और users की browsing activities को आपने इशारों पर नचाते है। इसका जो काम है users की saved की हुई homepage और bookmarks reset कर देना, users को virus effected websites पे ले जाना, users को data को चुराना, users की browsing activities को recording करके advertisers की संगठन को बेचना, etc. browser में malicious extension को add करने से इस spyware computer में घुसता है।

कुछ कुछ hijackers में तो Key loggers spyware भी शामिल होता है। जो आपके keyboard में press की गई keys के ऊपर monitoring करते है और users की potentially valuable data को चुराता है।

Overwrite Virus

इस virus के नाम को पढ़के आपको पता चल होगा इस virus किसी software के program files या code के ऊपर आपने malicious code को overwrite करता है जिससे उस software में पड़ी हुई डाटा को access कर सके या उस software को corrupt कर सके।

Trojan Horses

Trojans भी एक dangers वायरस है जो भेस बदल के आपके कंप्युटर में आता है। आपको लगता है बह एक अलग genuine software है किन्तु backend में आपके कंप्युटर को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाती है। सायद आपने देखा होगा आप जब जब कोई unauthenticated website जाते हो तो उस website में अजनक एक notification आ जाता है के आपके phone या computer में memory full हो गया है आप तुरंत इस software को डाउनलोड करे।

कंप्यूटर में वायरस कैसे आता है – How does a virus get into a computer in Hindi?

  1. Email phishing :- आज के समय में Malware Delivered करने की सबसे famous तरीका बन गया है Email phishing। hackers ओ ने क्या करता है Email की मदद लेकर users को massage और उसके साथ एक link send करता है। For example – जिस massage पर कुछ इस तरह के bank related information भी लिखा हुआ रहता है के ‘आपके ATM card की password expiated हो गया है, इस link को click करके दुबारा activate कर लीजिए’। और users अगर गलती से उस link करते है तो bank के information hackers के पास चला जाता है। और hackers उस information इस्तेमाल करके जो चाहे बो कर सकता है।
  2. Drive-by downloads :- यह भी एक famous तरीका है Malware Delivered करने की। users जब कोई unauthenticated website से software download करता है तब उस software के जरिए malware deliver किया जाता है।
  3. Pirated software :- software दो तरीके की होता है एक real और दूसरा Pirated। Pirated software का मतलब होता है real software की copy (नकली) version। बहुत सारे company है जो इस तरह के Pirated software बनाती है। और आपने website में upload करती है और इस तरह के Pirated software users जब download और install करता है तब उसी software के जरिए malware को Delivered किया जाता है।
  4. Removable media :- और एक माध्यम है malware को Delivered करने की और बह है Removable media (मतलब pendrive, SD card, etc)।
  5. Massaging Technic :- इस technic धीरे धीरे popular हो रहा है। इस technic में hackers unwanted link या URL send करता है users की phone number में, WhatsApp में, Facebook में। और users जब उस link करते है तब malware को Delivered किया जाता है users की phone में।

System में Virus Infection के Signs क्या रहता है – What are the signs of virus infection in the systemin Hindi ?

हम आपको ऐसी बहुत सारे signs या लक्षण के बारे में बताने बाला हूँ जिसके जरिए आप पता लगा सकते हो के आपके computer या laptop में malware या virus द्वारा infected हुआ है की नहीं। तो चलिए उन सब signs या लक्षण के बारे में जान लेते है –

  • computer की performance आगे तुलना में slow हो जाना। (आप अगर जानना चाहता हो आपका system का performance कैसा जा रहा है ? तो आप बिना किसी program को run न किए ctrl+shift+esc key को एकसाथ press की जिए और देखिए system का performance कैसा जा रहा है। अगर सब कुछ normal है तो ठीक है, और अगर कोई section का performance high तो समझ लीजिए आपका system virus के द्वारा infected हुआ है).
  • Sudden कंप्युटर shutting down और restarting हो जाना।
  • कंप्युटर के कोई important file Missing जो जाना।
  • Frequent system में तरह तरह के crashes और error messages आना।
  • Unexpected या अजनक pop-up windows कंप्युटर की screen पे आ जाना।
  • system freeg हो जाना।
  • New application जो आपके द्वारा download किए बिना दिखाई देना।
  • आपके Emails पर autonomously या स्वायत्त massage आना।
  • Browser अजनक lag या freeg हो जाना।
  • control panel या antivirus software (Windows defender) को open न कर पाना या open न होना।
यह भी पड़े –

कंप्यूटर वायरस को कैसे रोकेंHow prevent computer virus in Hindi

हम इस एक article में अलग अलग malware या virus से जिस तरीको से बचा जाता है उन के बारे में बात करने बाले है। आप अगर उन सभी तरीका को आपना ओगे तो आप सभी तरह के malware या virus से आपने system को protect कर सकते हो। और एक बात इन सब तरीकों के साथ आप अगर ऊपर में दी गई pictures को देखोगे तो आपको आसानी होगी सब कुछ अछि तरह से समझने में। तो चलिए बिना किसी देर के उन सभी तरीका क्या क्या है उसको जान लेते है –

Viruses और Worms :- आप पहले ही जान चुके हो virus और Worms software या txt file की रूप से कंप्युटर में घुसता है। तो इसलिए आप जब भी software या txt file download करोगे तब आप एक authentic या Official Website से ही software download करे, क्यूँकी बह एकदम safe होता है। आप अगर इस चीज को follow करते हो तो आपके कंप्युटर virus free रहेगा।

कंप्यूटर से वायरस कैसे आपने system से हटायें – How to remove virus from my computer system in Hindi ?

देखिए दोस्तों, malware अगर कंप्युटर घुस गया है तो आपके पास बहुत कम option बचता है उस malware को remove करने की। फिर भी आप ईन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हो –

  1. एक अच्छा सा Antivirus को खरीद के इस्तेमाल कर सकते हो और उससे malware को system से remove कर सकते हो।
  2. safe mode में कंप्युटर को on की जिए और सभी software को uninstall करके देखिए क्या होता है।
  3. internet को disconnect करके windows defender या antivirus से system को scan की जिए।
  4. सभी temporary files delete कर दी जिए।
  5. activity monitor open करके देखिए कौनसा unwanted program ज्यादा resources इस्तेमाल कर रहे है। और उस पर right click करके end task कर दीजिए। (ctrl+shift+esc key को एकसाथ press की जिए और देखिए system का performance कैसा जा रहा है)
  6. browsing history को Delete कर दी जिए।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप कंप्यूटर वायरस क्या है और इसके प्रकार ?  इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *