Cyber Security क्या है और भविष्य में इसकी importance को जानिए – Cyber Security in Hindi

आज के समय में हम सब इंटरनेट users के लिए Cyber Security एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। क्यूंकी आज के समय में हम सब दिन के ज्यादा समय internet का इस्तेमाल करते है। और hacker’s ने इस चीजका नाजायज फायदा उठाता है । तो आपके सामने कुछ Important Cyber Security Statistics पेश करता हूँ जिससे आप समझ पाओगे Cyber Security क्यूँ Important है –

  1. पूरे world में प्रति 39 seconds में एक Cyber attack हो रहा है।
  2. उनमें से 95% attack users की गलतियों के बजह से होता है। मतलब users कोई न कोई गलति करता है। for example – users कोई unwanted links पर click करता है, credit card की details से देता है, etc.
  3. दुनिया में हर दिन 30,000 websites को hack किया जा रहा है।
  4. हर दिन 43% small businesses को cyber attack सामना करना परता है।
  5. पूरी दुनिया में only 5 % users या company आपने folders and files properly protected करके रखता है।
  6.  AV-TEST Institute का यह reports केहता है internet में हर दिन 450,000 new malware upload हो रहा है।

तो सायद आपको समझ में आ चुका है Cyber Security हम सब से लिए क्यूँ importance है। और आज इस पूरे Article के माध्यम से हम जानेंगे – Cyber Security क्या है, Cyber Security कितने प्रकार के होते है, Future में Cyber Security का Careers क्या होगा, कितने प्रकार के Malware internet में पाई जाती है, उन सब viruses से बचने की तरीका, हाली में हुई कुछ खौफनाक Cyber Attacks, etc. तो चलिए शुरू करते है।

Cyber Security क्या है – What is Cyber Security in Hindi

Cyber security एक तरह के रक्षा करने का अभ्यास या practice of protecting है, जिस practices को आपना के आप आपके computers, servers, mobile devices, electronic systems, networks, और data को इंटरनेट में फैली हुई खौफनाक malware से defend कर सकते हो। और इसको information technology security या electronic information security भी कहा जाता है।

क्यूँ जरूरी है – Need of Cyber Security in Hindi

Cyber Security आजकल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि internet और Digital media जितना विस्तार होता जा रहा है, उतना ही organizations and users की डाटा को malware या virus से बचाव भी महत्वपूर्ण होता जा रहा है। कुछ मुख्य कारण हैं नीच में बताया गया है। और सभी reports का link report में दिया हुआ है।

  1.  Forbes के report के अनुसार, 2022 से आने बाले कुछ सालों के अंदर cyber challenges बहुत गुना बढ़ जाएगा। क्यूंकी लोग आजकल अपने काम, online payment, data share और के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे है और आगे ओर भी किया जाएगा। उसी बजह से Cyber criminal के सामने बहुत बड़ा opportunity है users की online accounts, passwords, credit card information, communication data and other confidential information चुराने और उससे पैसा कमाने की।
  2.  Cybercrime Magazine की यह report बताती है 2025 साल के अंदर पूरे world में cybercrime की cost $10.5 trillion पहुँच जाएगा। और globally हर साल cybercrime की costs almost 15 percent की औसत में grow करेगी। जो बहुत ही चिंता दायक है।
  3. Cybercrime की इस report को और भी आगे बड़ाते हुए Ponemon Institute यह केहता है cybercrime हर साल $1.4 million औसत लागत में हो रहा था लेकिन last year में बह औसत $13.0 million में पहुँच गया है। data breaches की औसत संख्या 11 प्रतिशत से बढ़कर प्रतिशत 145 हो गई है।  
cyber security in hindi

सायद आपको इन सभी reports से एक चीज clear हो चुका है भविष्य में cybercrime कितना हद तक बड़ेगा। तो इसलिए Cyber Security हम सब के लिए एक जरूरी जिम्मेदारी है, जो हम सब को ही अपनी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए लेना पड़ेगा। और आज इस article में हम सब जानेंगे Cyber Security से जूरे हुए बहुत कुछ information’s जानकारी।

Cyber Security कितने प्रकार के होते है – Different types of Cyber Security in Hindi

देखिए दोस्तों, Cyber security बहुत सारे अलग अलग types है। और उनके नाम को पढ़के ही आप समझ जाओगे बह security किनके बारे में है। तो इसलिए मैं हर types को ज्यादा discuss नहीं किया है। तो चलिए एक एक करके बह security types देख लेते है।

Network security: – जैसे की इसका नाम से ही आपको पता चल गया है इस प्रकार के security का network में present hardware devices और software में आने बाली unauthorized access, intruders, attacks, disruption, and misuse attack को रोखने का काम करता है।

Application Security :- इन security का काम रहता है internet में present सभी web server की backend में चलने बाली applications को secure करना। मतलब उन application की design stage, writing source code, validation, threat modeling, etc., को खौफनाक malware से protect करना।

Information or Data Security :- इसका काम रहता है web server में store data को secure करना।

Password Security :- साइबर सुरक्षा में Password Security का प्रयोग बहुत अधिक किया जाता है। आज रोजाना अनेक अकाउंट इंटरनेट पर बनाए जाते हैं। जिन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है। इस सही पासवर्ड की सहायता से ही किसी अकाउंट को खोला जा सकता है।

Cloud Security :- इस सुरक्षा को क्लाउड कंप्यूटर सुरक्षा कहा जाता है। इस प्रकार की सुरक्षा में किसी क्लाउड बेस्ड सर्विस या क्लाउड डेटाबेस को सुरक्षित रखा जाता है। क्योकि क्लाउड सिस्टम में रखा डाटा एक लंबे समय तक ऑनलाइन सर्वर में स्टोर रहता है। जिसे सुरक्षा प्रदान करना बहुत आवश्यक होता है।

Business Security: इसमें कंपनियों की सुरक्षा शामिल होती है जो नेटवर्क सुरक्षा से अलग होती है। इसमें user permissions, password policies, user notifications, data loss protection, backup and recovery, and data encryption शामिल होती हैं।

Mobile Security :- इसमें मोबाइल डिवाइसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। यह उपाय उन सभी सुरक्षा उपायों का संग्रह होता है जो Android, iOS और अन्य mobile platform पर उपयोगकर्ता Data Security और Privacy सुनिश्चित करते हैं।

कितने प्रकार के Malware internet में पाई जाती है – Different types of Cyber Threats in Hindi

देखिए दोस्तों cyber security क्या है उसको जानने के बाद जो चीज आपको अछि तरह से जानना है बह है internet में कितने types के malware है। मतलब आसान भाषा में बोलू तो malware होता है एक malicious या दखलंदाजी software। तो चलिए उन सब दखलंदाजी software के बारे में जान लेते है।

और एक बात आपको अगर इन सब malicious software या Virus के बारे में depth (with real examples) में जानना है। मतलब मैलवेयर क्या है, Malware के अलग अलग प्रकार, और malware कैसे कंप्युटर या phone में घुसता हैकैसे Malware को कंप्युटर से remove करे, Malware को किस तरह से Delivered किया जाता है, etc. तो नीच में link दी हुई है आप बह पढ़ लीजिए। 👉👉 मैलवेयर क्या है और कैसे इससे बचा जाए जानिए पूरे जानकारी के साथ 😮😮

वायरस– Virus in Hindi

Virus एक तरह के program या code होता है जो software और txt file के अंदर में insert रहता है। और बह software या text जब कंप्युटर में install होता है तब उस सॉफ्टवेयर के अंदर की program या code आसली खेल शुरू करता है। उस program या code कोई भी valuable डाटा को encrypt, corrupt, delete और move करने की क्षमता रखती है। और Virus को designed किया जाता है किसी particular file या software को corrupt करने के लिए।

Adware क्या है – Adware in Hindi

Malware के दूसरा types है Adware। इस Adware का काम होता है unwanted या malicious advertising को कंप्युटर की screen में serve करना। इस तरह के Ads continuously कंप्युटर के home screen आता रहता है जो बह बहुत irritative और spams है। और आप अगर गलती है की notifications को allow कर देते हो तो औकंप्युटर के performance को भी बहुत slow down या fregg हो जाता है।

Worms क्या है – Worms in Hindi

Virus की तरह ही होता है Worms। किन्तु Worms और Virus के बीच एक ही फरक है और बह है Virus spread नहीं करता है मतलब virus कोई particular file या software को corrupt करने के लिए design किया गया है किन्तु worms spread करता है मतलब Worms खुद को multiply बनाने की कौसिस करता है। मतलब आपके system में अगर malware घुस जाता है तो एक file multiple drive में copy हो जाता है।

ट्रोजन क्या है – Trojans in Hindi

Trojans भी एक dangers malware है जो भेस बदल के आपके कंप्युटर में आता है। आपको लगता है बह एक अलग genuine software है किन्तु backend में आपके कंप्युटर को बुरी तरह से नुकसान पहुँचाती है। सायद आपने देखा होगा आप जब जब कोई unauthenticated website जाते हो तो उस website में अजनक एक notification आ जाता है के आपके phone या computer में memory full हो गया है आप तुरंत इस software को डाउनलोड करे।

रैनसमवेयर क्या है – Ransomware in Hindi

internet की दुनिया में सबसे खोफनक malware है Ransomware। इसका काम होता है network के जरिए server में घुस के Server की सभी डाटा को चोरी करना। और बाद में hacker उस डाटा की बदले में बहुत सारे पैसे की demand करना। और यह सब process पूरा silently होता है, user कोई पता नहीं चलता है के उसका personal data कोई चुरा रहा है। इस Ransomware virus email attachments, software’s downloads, और direct messages के जरिए spread किया जाता है।

Spyware क्या है – Spyware in Hindi

देखिए दोस्तों Spy का मतलब ही होता है जासूस। ठीक इसी तरह Spyware User के जानकारी या अनुमति के बिना Users की valuable information के ऊपर जासूसी करते है। और user को इस चीज का कुछ भी पता नहीं चलता। इहाँ पर valuable information का मतलब Users के credit card या banking information, web browsing data, अलग अलग accounts के User name & Password, etc. को कहा जा रहा है। और बाद में Hackers इन सब information’s का इस्तेमाल करके users के साथ धोखाधड़ी करते है।

Spoofing क्या है – Spoofing in cyber security in Hindi

स्पूफिंग (Spoofing) साइबर सुरक्षा में एक प्रकार का हमला है जिसमें एक व्यक्ति, सिस्टम या उपकरण अपनी पहचान, स्थान, या संचार को छिपा कर अन्य व्यक्ति, सिस्टम या उपकरण के रूप में प्रदर्शित होता है। इसका उपयोग अक्सर धोखाधड़ी, अवैध प्रवेश, डेटा की चोरी, अवैध संचार या आपूर्ति जाँच जैसी गतिविधियों को संभव बनाने के लिए किया जाता है।

  1. स्पाईवेयर क्या हैं और कैसे इससे बचे – WHAT IS SPYWARE IN HINDI

हाली में हुई कुछ खौफनाक Cyber Attacks की example – 5 Biggest Cyber Attacks in History

तो अब जान लीजिए ऊपर में बताया गया malware कितना खौफनाक हो सकता है। एक छोटासा malicious software किसी organization का कितना बड़ा नुकसान कर सकता है। और नीच में दी गई reports को पढ़ कर आप हेरन हो जाओगे। और सभी reports का link report में दिया हुआ है।

  1. 2022 की nov में Costa Rica के govt यह declared किया था के उसके किसी एक महत्वपूर्ण कार्यालय की web server पर ransomware attack हुआ था। और cyber criminal ओ ने $20 million ransom payment की मांग कर रहे थे। और भी बोला गया था यह payment अगर नहीं दोगे तो सारा data delete कर दिया जाएगा। और बाद में Costa Rica के govt को यह payment देना पड़ा था।
  2. और उसी तरह से October 2022 में Medibank की server को hack करके 3.9 million current and former customers की डाटा को चुरा लिए थे। और बाद में demand की थे $9.7 million dollar की। और इस payment को भी Medibank को देना पड़ा था।
  3. September 2022 में famous game company Rockstar Games की दो popular games Grand Theft Auto 5 and 6 की source code को release होने से पहले ही hackers ओ ने download कर लिया था और बाद में बहुत समझने बाद बह downloaded files को लोटा भी दिए थे।
  4. यह एक स्पष्ट केस है जब रूसी हैकर्स ने SolarWinds के Orion सॉफ्टवेयर में मालवेयर इंजेक्शन की विधि का उपयोग करके कई सरकारी एजेंसियों, निजी कंपनियों और अन्य संगठनों को हमला किया था। और hacker ओ ने $18 million dollor का मांग किया था । इस payment को भी पड़ा था।
  5. जुलाई 2020 में, कई universities, institutions and politicians के अकाउंट हैक किए गए थे और यह सब Twitter पर संचालित हो रहा था। यह हमला Bitcoin समर्थकों को धोखे से लुभाने के लिए किया गया था।

साइबर सुरक्षा के उपाय – Cyber Safety Tips in Hindi

लेकिन लेकिन लेकिन! यह सब खौफनाक virus से आप बच सकते हो, उसके लिए आपको नीच में दी गई tips को follow करना होगा।

need of cyber security in hindi
  • किसी भी software को up-to-date करके रखो।
  • suspicious emails को open न करे।
  • Antivirus और Antimalware software को कंप्युटर में install रखे।
  • किसी भी accounts को बनाने के समय strong passwords दीजिए।
  • आपने data को time-to-time Backup करके रखे।
  • सभी accounts में two-factor authentication option on करके रखे।
  • public Wi-Fi को इस्तेमाल न करे।
  • आपके सभी account के password को time by time बदलते रेह।
  • browsing history को Delete कर दी जिए।
  • किसी तरह के unwanted links पर click न करे।
  • जब आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हों तो Bluetooth को off करके रखे।
  • HTTPS बाली websites में visit करे।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Cyber Security क्या है और इसकी भविष्य में importance को जानिए – Cyber Security in Hindi. इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *