WWW क्या है ? जानिए सबसे आसान भाषा में -What is WWW in Hindi

तो चलिए आज हम इंटरनेट की सबसे महत्वपूर्ण element WWW को सबसे सबसे आसान भाषा में जानने की कौसिस करते है।” www का पूरा नाम “World Wide Web” है जो इंटरनेट का एक प्रमुख अंग है। इसका काम internet पर जितनी भी website है उनको users तक पहुंचना। तो चलिए इस WWW को और भी बिस्तार से जानते है –

WWW क्या है – What is WWW in Hindi

WWW यानि World Wide Web, यह एक इंटरनेट-आधारित information system है, जो internet पर जितनी भी text pages, digital images, audios, videos, hyperlinks etc है उन सभी का locations को आपने पास store करके रखता है। और user के request की मुताबिक उसको एकत्रित करके user की browser में प्रस्तुत करता है। और इसको हम सब web के नाम से भी जानते है।

तो चलिए आपको WWW क्या है इसको बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कौसिस करता है । देखिए दोस्तों, सायद आप यह जानते हो सभी website का एक individual server है जहां पर उस वेबसाईट का सभी डाटा (मतलब text pages, digital images, audios, videos, etc.) store रहता है। और इस तरह के पूरे world में जितनी भी websites है उन सभी websites के आपना server रहता है। और एक चीज बता देता हूँ सभी server या website का एक individual location रहता है। for example – इस server या website का location है – itintelligance.com. और इस तरह के location को www आपने पास store करके रखता है।

Www किसी वेबसाइट के सिर्फ एक address या location को store नही रखते है और भी बहुत सारे address को store करके रखते है। जैसे हम इस article को हमारे website upload किया है तो इस particular article के लिए एक अलग location create होगा। जैसे यह –itintelligance.com/www-in-hindi (जो address आप URL में देखते हो)। और तरह से हम जब भी कोई new article को publish करेंगे तब उस article की एक different location create होगा और www उसको आपने पास store करेगा।

लेकिन आपके मन में यह सवाल आया होगा कि हम तो इस तरह की कोई location या address (itintelligance.com/www-in-hindi) search करके इस page पर नहीं आए है तो वह किस तरह से हो रहा है? तो इस तरह के सवाल आपके मन में अगर आ रहा है इ तो आपको next टॉपिक को भी ध्यान से पढ़ना होगा।

WWW कैसे काम करता है – Working of WWW in Hindi ?

तो हमने पहले ही बोला है www का काम है internet पर सभी वेबसाइट की सभी तरह के content की address को आपने पास में store करके रखता है। तो user जब किसी article का demand करता है तब www उस article के related सभी address को एकत्रित करके google के पास भेजता है और google उन सभी addresses में से best addresses को user की browser में प्रस्तुत करता है। WWW का यह काम होता है ।

आपको example देके समझाता हूँ, इस article पे आने के लिए आप क्या search किए थे की यह न www in Hindi या www kya hai । Right! जैसे ही आप search किए हो बह request w3 (W3 मतलब WWW) के पास जाता है। उसके बाद www इस concept से related जो जो websites article publish किया है उन सभी वेबसाईट की address को google के पास भेजता है।

और फिर google उन Addresses में से best articles को आपने first page पर rank किया है। उसके बाद जैसे ही आप हमारे website की link पर click किए हो और फिर हमरे वेबसाईट आपके सामने display हुआ है। सायद आपको समझ में आ गया है के WWW कैसे काम करता है। फिर आपको अगर कोई concept समझ में नहीं आया है तो आप comment करके बह पुच सकते है।

क्या आप जानते हो पूरे इंटरनेट में WWW topic से related कितने article है ? तो नीच में दी गई image को देख ली जिए –

www-in-hindi

इस process के जरिए आप internet पर किसी भी topic में कितना article है बह जान सकते हो।

WWW के इतिहास – History of www in Hindi

World Wide Web का इतिहास एक रोमांचक कहानी है, जो 1989 और 1990 के दशक में वेब के पिता Tim Berners-Lee द्वारा लिखी गई।

वेब का उद्भव इंटरनेट पर सूचना को संगठित और एकीकृत करने की आवश्यकता से हुआ। पहले, इंटरनेट पर सामग्री ब्राउज़ करने और साझा करने के लिए टेक्स्ट-मूल्यांकन प्रोटोकॉल (Text-based Protocol) का उपयोग किया जाता था, जिसमें साधारण टेक्स्ट का उपयोग करके सामग्री को अनुप्रयोगों में संगठित किया जाता था।

टिम बर्नर्स-ली ने इस समस्या को हल करने के लिए वेब निर्माण किया, जिसने इंटरनेट पर सामग्री को खोजने, पहुंचने, और संगठित करने को सुगम बना दिया। उन्होंने हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज (HTML), यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर (URL), और हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल (HTTP) जैसे प्रोटोकॉल और तकनीकी मानकों का उपयोग किया।

1991 में टिम बर्नर्स-ली ने पहली वेब सर्वर-क्लाइंट ऐप्लिकेशन को साझा किया, जिसके बाद वेब की पॉप्युलेरिटी में तेजी से वृद्धि हुई। यह नया प्रोटोकॉल और मानकों का एकीकरण हुआ और लोग इंटरनेट पर सामग्री को आसानी से खोजने और पहुंचने के लिए इस्तेमाल करने लगे।

वर्ल्ड वाइड वेब ने दुनिया भर में भारी प्रभाव डाला है और आजकल हम सभी वेब का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर संपर्क और साझा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे हमें विभिन्न जानकारी, सेवाएं, ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया, और नवीनतम समाचार आदि तक पहुंच मिलती है।

WWW कौन कौन components से बनती है – Components of WWW in Hindi

WWW क्या है और यह कैसे काम करता है बह हम जान गए है। अब हम इसके Components के बारे में जानेंगे मतलब W3 कौन कौन चीजों से बनती है बह जानेंगे। देखिए दोस्तों , इस WWW तीन महत्वपूर्ण components से बनी है । और बह components है –

WWW in Hindi
  • HTTPs:- HTTP का full from होता है Hypertext Transfer Protocol , HTTPS का full from है Hyper Text Transfer Protocol Secure। HTTP and HTTPs दोनों protocol का काम same ही होता है। इसका काम है web browser को web server से connect करना । यह basically एक transfer protocol है जो web content को एक जगह से दूसरे जगह transfer करने का काम करता है। और article को भी आपके browser तक transfer https ही किया है। जो आप url में देख सकते हो।
  • URL :- अभी तक मैं जितनी बार address या location की बात किया है और बह है इस URL मतलब unique universal identifier. जैसे की उसके full form में है सभी URL एक दूसरे से अलग अलग है। इस URL जो आप ऊपर में देख रही हो। उस address के बदौलत users वेबसाईट की सर्वर या website तक पहुंचता है।
  • HTML :- HTML (hypertext markup language) यह एक most common format है. internet पर हर एक web documents इसी format से बनती है और publishing भी होती है। इस article भी html से बनी है।

internet और www के बीच की फरक को जानिए – Difference between internet and www in Hindi

दोस्तों, आप अगर यह समझते हो WWW और Internet एक ही चीज है , तो आपको इस Difference को पढ़ना ही होगा।

S.No.INTERNETWWW
1जब छोटे छोटे small network जुक्त हो हो के एक बड़ा नेटवर्क बनता है तब उसको internet कहा जाता है।और WWW होता है internet में जितनी भी existing websites है उनकी collection।
2Internet एक infrastructure है।और WWW उस infrastructure की Top service providers है।
3और भी आसान भाषा में अगर कहूँ Internet एक hardware based architecture है।और WWW एक software based architecture है।
4इंटरनेट को बनाया गया है late 1960s में।World Wide Web को invent किया है English के scientist Tim Berners-Leein, सन 1989 में.
5इंटरनेट की first version को ARPANET के नाम से जाना जाता था।WWW की first version को NSFNET के नाम से जाना जाता था।
6Internet IP address का इस्तेमाल करता है।और दूसरी तरफ WWW HTTP/HTTPs का इस्तेमाल करता है।

वेब सर्वर क्या होता है? – What is Web Server in Hindi

Web server basically एक तरह के super computer है जहां पर web content store रहता है। Web content मतलब internet की data। उस डाटा में परता है images, text files, hyperlinks, database files, videos etc.

simple शब्द में अगर कहूँ वेब सर्वर क्या है, तो जान लीजिए – वेब सर्वर एक तरह के super कंप्युटर है जो internet पर उपलब्द सारे website की files को store करता है, process करता है और बाद में user की request के मुताबिक सही result को संगठित करके user की web browsers में deliver करता है। मतलब हम जब भी कोई request internet में करते है तो बह request WWW के through किसी न किसी web server में पहुंचता है, उसके बाद web server उस request की सही result को संगठित करके हमारे browser में भेज देता है।

इसके बारे में और भी जानने के लिए इस link का click करे – वेब सर्वर क्या होता है और इसके प्रकार, काम करने की तरीका को जानिए

वेब ब्राउजर क्या है – Web browser in Hindi

Web browser एक तरह के Application software है, जो Users को World Wide Web से information access करने की अनुमति देता है। मतलब मान लीजिए आपके मन में कोई question है उनका answers आप जानना चाहते हो। तो Web Browsers उस question की answers जानने के लिए सिर्फ platform प्रस्तुत करने का काम करता है।

इसके बारे में और भी जानने के लिए इस link का click करे – वेब ब्राउजर क्या है और इससे जूरे हुए सभी छोटे बड़े जानकारी को प्राप्त कीजिए

ONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप WWW क्या है ? जानिए सबसे आसान भाषा में -What is WWW in Hindi. इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *