मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है और इसके बारे में A to Z जानिए – Metropolitan Area Network in Hindi

Metropolitan Area Network क्या है इसको जानने से पहले मैं आपसे यह सवाल पूछता हूँ क्या आप कंप्युटर नेटवर्क क्या है और उसके प्रकार के बारे में जानने हो ? आपके जबाब अगर हाँ है तो इस article को पढ़ते रही है आप अछि तरह से जान जाओगे Metropolitan Area Network क्या है उनके बारे में। लेकिन आपके जबाब अगर न है तो मैं recommended करूंगा पहले आप नीच में दी गई link पर click करके उस article को पढ़ले फिर इस article पर आइए। नहीं तो आपको इस article अछि तरह से समझ में नहीं आएगा।

Metropolitan Area Network क्या है – Metropolitan Area Network in Hindi

Metropolitan Area Network उस नेटवर्क को कहा जाता है जिस network पर बहुत सारे Different-Different Local Area Networks connected है और इस MAN network एक बहुत बड़ा भौगोलिक क्षेत्र को cover करता है। तो आपको अगर और भी आसान शब्द में कहे MAN network क्या है तो आप ऐसे समझिए इस MAN network एक single Local Area Network (LAN) से बड़ा होता है और एक Wide Area Network से छोटा होता है। मतलब इस Metropolitan Area Network LAN और WAN के बीच में परती है। और इसकी Range होता है 5 to 100 kilometers

Metropolitan Area Network के बारे में और भी जानने से पहले हम कुछ चीज आपसे share करता हूँ जिसको जानना बहुत जरूरी है। तो चलिए पहले हम बह चीज जान लेते है फिर हम Metropolitan Area Network के बारे में और भी जानेंगे।

Network types in Hindi

Network क्या है – What is Network in Hindi

जब दो या दो से ज्यादा computing device किसी माध्यम (Wire, Wireless) के जरिए एक दूसरे से connect होता है तो उसे Network कहा जाता है। और जब उन सभी computing device आपस मे आपने resources, data, applications इत्यादि को एक दूसरे के साथ share करते है उसे Networking कहा जाता है।

देखिए दोस्तों कंप्युटर नेटवर्क को इसलिए बनाया गया था ताकि डाटा को एक एक जगह से दूसरी जगह में Share किया जा सके और access किया जा सके। और आज बह ही Share और access चल रहा हैतो उसी point of view से अगर देखा जाए तो नेटवर्क का कोई भाग नहीं होता है। लेकिन हम सब ने geographical area को मध्य नजर रखते हुए network को अलग-अलग भागों में divide की है।

मतलब एक network अगर एक छोटा सा घर या office को cover कर रही है उसको हम LAN कहेंगे। और एक network अगर पूरे विश्व को cover कर रही है उसको हम WAN कहेंगे। और उसी LAN & WAN के बीच में परती है MAN मतलब Metropolitan Area Network। और आज हम उसी Metropolitan Area Network के बारे बात करेंगे।

  1. TCP/IP MODEL क्या है – TCP/IP MODEL IN HINDI ?
  2. OSI MODEL क्या है – OSI MODEL IN HINDI?

Metropolitan Area Network के इतिहास – History of MAN in Hindi

Metropolitan Area Network शुरू होने से पहले LAN की माध्यम से ही डाटा को एक जगह से दूसरी जगह में transfer किया जाता था। लेकिन उस LAN network एक दिक्कत थी जिसकी बजह से MAN Network को introduced करना पड़ा। और बह दिक्कत यह हो रहा था के छोटे area के अंदर LAN डाटा को आसानीसे transfer को कर रहा था लेकिन थोरा बड़ा या बहुत बड़ा area में LAN उतना कारगर तरीकों से डाटा को transfer और बहुत सारे traffic को manage नहीं कर प रहा थे।

और उसी दो problem को मध्य नजर रखते हुए MAN Network को introduced किया गया। जो आज के समय में बहुत बड़े geographical area में आसानीसे डाटा को transfer कर सकता है और र बहुत सारे traffic को manage भी कर सकता है।

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क कहां इस्तेमाल होता है – MAN Network example in Hindi

अब सवाल आता है Metropolitan Area Network कहां पर इस्तेमाल होता है। देखिए दोस्तों MAN network का इस्तेमाल बहुत सारे खेत्र में होता है जिसका example नीच में दी गई है –

  • Digital cable television
  • Government agencies
  • Campuses of universities
  • Broadband internet cable
  • Hospital (for communication between doctors, research offices, labs)
  • Airports
  • Community college
  • Public libraries

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क के फायदे – Advantages of MAN in Hindi

  • इस नेटवर्क बहुत Cost-Effective है।
  • इसकी Range है 5 to 100 kilometers
  • पुरे शहर को जोड़ने बाली Network है MAN। एक शहर में जितने भी छोटे बड़े College, School, government office, citizens, private industries के नेटवर्क को जोडके रखते है इस network।
  • अलग अलग Local Area Network को जोड़ कर MAN बनती है। और उन सभी LAN को  के जरिए जोड़ा जाता है MAN के साथ।
  • MAN network बहुत सारे resources जैसे servers, storage devices, databases, etc को share करने की अनुमति देता है।
  • MAN नेटवर्क व्यवस्था सुविधाएं प्रदान करता है जो सुविधाजनक और उपयोगकर्ता के लिए अधिक सुविधाजनक होती हैं।
  • MAN networks की सबसे बड़ी खूबी यह है के इसकी error rate बहुत कम है और यह एक highly reliable network है, इस network पर आप अखं बंद कर भरोसा कर सकते हो।
  • इसकी डाटा transfer बहुत fast है WAN के मुकाबले।
  • इसकी Security level बहुत high होता है LAN और WAN के मुकाबले।

यह भी पड़े –

  1. सर्वर क्या है और कितने प्रकारके होते है – WHAT IS SERVER IN HINDI
  2. DNS क्या है और कैसे काम करता है – WHAT IS DNS IN HINDI
  3. DHCP क्या है और कैसे काम करता है – WHAT IS DHCP IN HINDI
  4. इंटरनेट क्या है और काम कैसे करते है – WHAT IS INTERNET IN HINDI ?

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क के नुकसान – Drawbacks of MAN in Hindi

  • MAN network को एक geographical area को दूसरे geographical area साथ connect करने में बहुत सारे cables की जरूरत परती है।
  • MAN network Secure करना थोरा मुस्किल है।
  • data transfer rate की मामले में अगर LAN से MAN network को compare किया जाए तो MAN का data transfer rate बहुत poor है।
  • MAN network का configuration बहुत complicated है।

यह भी पूछे जाते है – People also ask

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क का उदाहरण क्या है?
  • Network on cable TV.
  • government institutions.
  • College campuses.
  • Telephone Network (like – JIO, Airtel, VI)
Man कितने क्षेत्र में कार्य कर सकता है?

MAN 5 से 100 kilometers की range में कार्य कर सकता है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क क्या है और इसके बारे में A to Z जानिए – Metropolitan Area Network in Hindi को read करने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है.

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *