Cloud Computing के प्रकार को Details में जानिए

आज हम एक ऐसी infrastructure के types के बारे में बात करने वाले हैं जिस types का भविष्य में दौड़ आने वाला है। जी हाँ दोस्तों आज हम Cloud Computing के प्रकार के बारे में बात करने बाले है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –

  1. cloud computing की इतिहास को बारीकी से जानिए – Evolution of cloud computing in Hindi?
  2. CLOUD COMPUTING क्या है और  भविष्य में इसके Growth, प्रकार, BENEFITS को जानिए

वर्तमान में क्लाउड में कितने प्रकार के सर्विस मॉडल है – Types of Cloud Computing in Hindi

अब हम समझेंगे cloud computing की प्रकार। मतलब आज के समय में हम सभी किसी न किसी cloud computing को इस्तेमाल कर रहे है । किन्तु बह cloud computing किस category या types में परता है अब हम उसी को जानेंगे। पहले आप जान लीजिए cloud computing के चार प्रकार के होते है –

Cloud Computing in Hindi
  1. Public cloud
  2. Private cloud
  3. Hybrid cloud
  4. Community Cloud

Public cloud in Hindi

Public cloud एक ऐसा cloud है जो सभी इस्तेमाल कर सकता है, यह सभी के लिए open है। किन्तु इस cloud को इस्तेमाल करने के लिए आपको pay करना परेगा। और इस cloud का example है office 365, hotstar, Spotify (Subscriptions) etc. जैसी applications या software। और इस Cloud आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है।

Private cloud in Hindi

Private cloud को internal cloud और corporate cloud भी कहा जाता है। क्योंकि इस cloud को ज्यादातर corporate या company के अंदर इस्तेमाल किया जाता है। और इस cloud के services को सिर्फ offices की employs ही इस्तेमाल और manage कर सकते हैं।

Hybrid cloud in Hindi

आपको अगर private cloud और public cloud का concept समझ मे आ गेआ है, तो इस cloud को समझने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्यूंकी Hybrid cloud private cloud और public cloud की Combination से बनती है। इस तरह के cloud computing में डाटा और एप्लीकेशन को Private और Public cloud के बीच मैं move किए जाते हैं। ऐसी सुविधा देने वाले हाइब्रिड क्लाउड का इस्तेमाल करने से बिजनेस को ज्यादा flexibility मिलती है। और इसका सबसे अच्छा example है – AWS Outposts, Azure Stack, Azure Arc, Google Anthos

Community Cloud in Hindi

दो या दो ज्यादा organization की private cloud को जब एकसाथ जुड़ दिया जाता है तब उस cloud को community cloud कहा जाता है। इस तरह की computing में ऐसी organization के बीच में डाटा की sharing होती है, जिनके एक जैसे लक्ष्य होते हैं। और उन सभी organization मिलकर एक कम्युनिटी बनाते हैं। उस कम्युनिटी के member ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Cloud Computing के प्रकार – Types of Cloud Computing in Hindi? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *