देखिए दोस्तों, आज के समय में हम सभी ने Online Shopping करते है । Online Shopping में क्या होता है? हम जब भी कोई product का order करते है तब company बाले हमारे से हमारा address लेते है क्यूंकि company बाले उस address मे ही हमारा product deliver करता है।
ठीक उसी किस्सा internet मे भी होता है हम जब भी कोई query google मे करते है तब google बाले हमारे से हमारा device की IP address लेते है (But बह address हमको manually देना नहीं परता है बह automatically ले लेता है ) और बाद मे google हमारे query को solve करके हमारे device की IP Address मे भेज देते है। और हम हमारे browser में उस query answer देख पाते है।
और automatically कैसे IP हमारे devices को मिलता है इसको जानने के लिए इस notes को पढ़ लीजिए –
तो IP Address क्या है इसके बारे में full details तो हम पहले ही cover कर लिया है तो आज हम सिर्फ IP address की प्रकार के बारे में जानेंगे। तो अब किस देर की चलिए फटाफट main topic में enter करते है –
IP address की प्रकार- Types of IP address in Hindi
IP address दो प्रकार के होते है। एक Public IP और दूसरा Private IP।
Private IP क्या है -What is Private IP in Hindi?
Private IP” का हिंदी अर्थ होता है “व्यक्तिगत आईपी“। that means Private IP address का मतलब जो IP आपको खरीदना नहीं पड़ता मतलब जिस IP को आप free में use कर सकते हैं अपने घर या office में उसे कहते हैं Private IP।
मान लीजिए आपका एक small business है उसमें 50 computer है, आप अगर उन सभी कंप्यूटर को आप आपस में जुड़ना चाहते हो और communicate कराना चाहते हो तो आपको नीच मे दी गई Private IP की कोई Class या range को इस्तेमाल करके उन सभी computer को जोड़ना परेगा। क्योंकि Privet IP address same network मे मोजूत डिवाइसो के बीच communicate established करने मे सक्षम है। और हाँ इसका उपयोग सार्वजनिक इंटरनेट पर नहीं किया जा सकता है। मतलब की Private IP से internet access किया नहीं जा सकता है। उसके लिए चाहिए Public IP।
यानि आपको अगर different network मे मोजूत डिवाइसो के बीच communicate established करनी है तो आपको जरूरत परेगी public IP की।
Private ip address एक अलग सी range होता है और उस Range मे से आप कोई एक range को choose कर सकते हो।
Public IP क्या है – What is Public IP in Hindi?
Public IP address एक नेटवर्क का विशेष पहचान संख्या है, जो हमे इंटरनेट को access करने की अनुमति देता है। एक वेबसाइट में पहुंचने के लिए आप जब भी इंटरनेट पर सर्च करते हो तब आपके कंप्यूटर डिवाइस को एक unique Public IP की आवश्यकता होती है। और उसको Public IP कहा जाता है।
और इस IP address को खरीदना परता है। Internet access करने के लिए public ip mandatory है।
तो यहाँ पर सवाल आता है हम तो आईपी अड्रेस नहीं खरीदते है लेकिन फिर भी हम इंटर्नेट को access करते है बह कैसे ? देखिए दोस्तों public IP बहुत costly होता है बड़े बड़े company या service provider Public (like – JIO, VI, Airtel) इस IP address को खरीदते है। और हम जब उसका Sim card इस्तेमाल करते है तब बह company एक private IP के through हमे इंटरनेट को access करने की अनुमति देता है। और public ip की range नीच में दिया हुआ है।
और एक बात private ip में जो range है बह public ip की range में नहीं है, क्यूंकी बह range की IP private के लिए reserved है।
आप यह सोच रही हो के इस Public IP address कहाँ से खरीदते है ? Ans- सारे बड़े बड़े company’s या ISP Public IP IANA (Internet Assigned Numbers Authority) नामक एक worldwide organization से खरीदते है।
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ, आप IP address की प्रकार – Private IP और Public IP ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बहुत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।
मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।