आज हम जानेंगे BIOS को कैसे Reset किया जाता है -How to reset BIOS in Hindi। BIOS को Reset करने की तीन तरीका है। उन तरीकों के बारे मे जानने से पहले आपको यह जानना परेगा BIOS को कॉनसी situation मे Reset किया जाता है। चलिए आज बही चीज जान लेते है- देखिए दोस्तों, BIOS को Reset तब किया जाता है जब आप BIOS मे Password देकर उस password को भूल जाते हो और जब आप BIOS मे कुछ गलद setting कर देते हो उसके बजह से PC start ही नहीं होता। इन दो problems को solve करने के लिए BIOS को reset करना परता है। reset करने पर बह problem मीट जाता है मतलब solve हो जाता है ।
BIOS को कैसे Reset किया जाता है -How to reset BIOS in Hindi
देखिए दोस्तों, BIOS reset करने की तीन तरीका है। उन तीनों तरीकों मे से आप कोई भी एक तरीकों को इस्तेमाल करके BIOS को Reset कर सकते हो। उन तीनों तरीकों क्या क्या है चलिए एक एक करके जान लेते है।
Related Notes –
- BIOS क्या है (WHAT IS BIOS IN HINDI) और कैसे काम करते है ?
- BIOS को कैसे UPDATE किया जाता है- HOW TO UPDATE BIOS IN HINDI
1) BIOS में जाके Reset करे – Resetting from Within BIOS
कंप्युटर को Power on करके आप F2, F12, Delete या Esc Key को Press करके BIOS Manu मे जाइए। BIOS menu मे जा कर इन option को (Reset to default, Load factory defaults, Clear BIOS settings, Load setup defaults) ढूंढिए। इसमे से कोई भी option मिल जाने पर उस option पर click करे और ‘Yes’ press करके BIOS को reset करे। नीच मे दिए गए Images को देखो-
Step-1 :- F2, F12, Delete या Esc Key को Press करने के बाद ऐसा Screen आएगा। सभी BIOS की first Look ऐसा नहीं होता, motherboard manufacture company के आधार पर BIOS की Look बदलती है।
Step-2 :- इन option को Reset to default, Load factory defaults, Clear BIOS settings, Load setup defaults ढूंढिए। इन option आपको Exit option पर ज्यादातर मिलेगा। उस option पर click की जिए।
Step-3 :- उसके बाद ‘Yes’ click करके BIOS को reset करे।
Related Topic :-
- BOOTING PROCESS क्या है – WHAT IS BOOTING PROCESS IN HINDI?
- KERNEL क्या है – WHAT IS KERNEL IN HINDI?
- INTERNET की पूरी इतिहास – HISTORY OF INTERNET IN HINDI?
- FIRMWARE क्या होता है – WHAT IS FIRMWARE IN HINDI?
2) CMOS Battery को खोलके Reset करे – Removing the CMOS Battery
इस methods को तभी इस्तेमाल करे जब BIOS accessible situation में ना हो मतलब BIOS menu open ही नहीं हो रहा है या BIOS मे Password लग गेया है। BIOS को Reset करने की दूसरा तरीका है Motherboard मे Present CMOS battery को खोलके (Open) 10 minute रखना परता है । 10 min हो जाने के बाद CMOS battery को फिरसे लगा देने से BIOS reset हो जाता है।
3) Resetting the Motherboard Jumper in Hindi:-
इस methods को तभी इस्तेमाल करे जब BIOS accessible situation मे ना हो मतलब BIOS menu open ही नहीं हो रहा है या BIOS मे Password लग गेया है। और तीसरी तरीका है Motherboard मे Jumper pin रहता है उस Jumper pin को एकबार short करने पर BIOS reset हो जाता है। आमतौर पर यह jumper pin CMOS बैटरी या BIOS चिप के पास होता है और jumper pin के नीचे इन सब CLEAR CMOS, CLRPWD, PASSWORD या सिर्फ CLEAR का लेबल लिखा होता हैं।
यह तीन पिनों का जम्पर होता हैं, जिसके दो पिन पर प्लास्टिक जम्पर होता हैं। CMOS क्लियर करने के लिए (मतलब BIOS Reset करने के लिए ) इस पिन को अन्य दो पिन पर एकबार लगा दें। उस स्थान पर प्लास्टिक जम्पर को कुछ समय तक रखिए और फिर उस plastics jumper को पहले जिस दो पिन पर था उस दो pin पर लगा दे। ऐसे करने पर भी BIOS Reset हो जाता है। और system को Power on करे।
New Motherboard मे BIOS jumper Pin तीन पिन की जगह दो पिन का होता है। इस situation मे BIOS को reset करने के लिए आपको उस दो पिनको किसी धातु की बस्तु से एकबार Short करना होगा और उस दो पिनको Short करने पर BIOS reset हो जाता है।
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ, आप BIOS को कैसे Reset किया जाता है -How to reset BIOS in Hindi को read करने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है.
मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।