Core क्या है और कैसे पता करे आपके Processor में कितना core है?

तो आज हम जानेंगे processor सबसे महत्वपूर्ण components Core और Thread के बारे में। तो चलिए शुरू करते है –

कोर क्या है – What is Core in Hindi

Processor के अंदर एक छोटा सा hardware Component होता है Core। किसी भी processor का यह एक physical part होता है। जो की हमारे दिए गए हर एक command को execute या Process करता है। मतलब इस Core मे ही हमारे द्वारा दिए गए हर एक command या instruction को process किया जाता है। एक Processor मे जितना जादा Core होगा उस processor की performance उतना ही बेहतर होगा।

 CPU In Hindi
यह processor की एक अंदर की तस्बिरए है

आज के समय मे सभी Processor multiple core के साथ आता है। और पहले जब Single core CPU आया करता था उस समय computer मे एक major problem होता था, मान लीजिए आप Mp3 song सुन रहे हो उसी time मे आप चाहते हो Internet Browse करना, बह नहीं हो पता था, क्यूंकी एक core होने की नाते एक ही time मे आप एक ही काम को कर पाथे थे, एक ही time मे दो काम को नहीं।

आज के समय मे processor के अंदर multiple core रहने के लिए आप एक साथ multiple कामों को कर सकते हो। Core का संख्या एक CPU की क्षमता और गति पर निर्भर करता है। ज्यादा core वाले CPU बड़े और महत्त्वपूर्ण कंप्यूटिंग कार्यों को बड़े आसानीसे processing करने के लिए capable होता है।

कैसे पता करे आपके Processor में कितना core है ?

तो आपके system में जो CPU installed है उसका core कितना है उसको जानने के लिए आपको simple ctrl + shift + esc को एकसाथ press करना होगा। उसके बाद आपको जाना परेगा performance section पर और वहाँ पर ही आपको में आ जाएगा आपके system में Core और thread क्या है। जैसे आप image में देख रहे हो –

Core kya hai
Logical processors means threads

Core साथ साथ thread भी बहुत ही important है। जो आपको जानना जरूरी है –

Threads क्या है – What is Threads in Hindi?

Thread basically CPU का ही एक और parts है। जो processor के अंदर ही रहता है लेकिन यह एक logical part है। जिसका काम रहता है Core जब बहुत सारे डाटा को process करता है तब उस processing में core को मदद करना। for example – एक applications जब run होता है तब उस समय पर ग्राफिक्स प्रदर्शन करना, डेटाबेस को प्रोसेस करना, नेटवर्क कम्यूनिकेशन का प्रबंधन करना, और विभिन्न विधियों से डेटा प्रसंस्करण करना आदि। और इसी बजह से इसको core के helping hand भी कहा जाता है।

और जाहीर सी बात है एक Core के जीतने helping hand होंगे, उस Core का performance भी उतना ज्यादा होगा। तो आपको Processor खरीदने समय यह चीज देखना परता है। तो आपको देखना पड़ेगा आपके processor के जो core है, उस core का साथ कितना thread allocate किया गया है। तो मेरे Processor में एक कोर के साथ एक थ्रेड allocated है। मतलब मेरे Processor में दो कोर है तो उसके साथ दो थ्रेड allocated है। और आज के समय में ज्यादातर Processor में एक कोर के साथ दो थ्रेड allocated है।

CPU के प्रकार- Types Of CPU in Hindi

कोई भी processor का performance depend करती है उसकी number of core के ऊपर। मतलब एक processor मे Core का number जितना ज्यादा होगा उस processor का performance उतना ही fast होगा। इसिलिए CPU मे core कितना है ,उसके हिसाब से CPU को कई भागों में विभक्त किया गेआ है।

  1. Single Core
  2. Dual Core
  3. Quad Core
  4. Six Core
  5. Octa Core
  6. Multi Core

1.Single Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे एक ही Core रहता है । इस Processor use हम पहले करते थे । आज के time मे इसका use लगभग नहीं होता है ।

2. Dual Core Processor :-इस processor मे 2 Core होता है। normal काम करने के लिए ये processor use किया जाता है।

3. Quad Core Processor :-इसमे processor का core के number 4 होता है । इस processor का use हम advanced level पर करते है। Ex-Photo Editing, 3D rendering, etc.

4. Six Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे 6 Core present होता है। इस processor का use heavy video rendering, High level game, Animation Etc. जैसे काम करने के लिए किया जाता है ।

5. Octa Core Processor :- इसमे processor का core के number 8 होता है। इस processor का use Bank मे किया जाता है।

6.Multi-Core Processor :- मूल रूप से इस प्रोसेसर मे बहुत सारे Core present होता है। इस processor का use हम Server Computer पर करते है।

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप Core क्या है और कैसे पता करे आपके Processor में कितना core है? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *