Exploring Star Topology: Advantages, Disadvantages को हिन्दी में जानिए

Star Topology in Hindi

एक network को established करने के लिए सबसे पहले आपको network की layout कैसी होगी उसको decide करना परेगा उसके बाद ही आप network को established कर पाएंगे। और उसकी layout या design के सबसे ऊपर जिस topology का नाम आता है उसका नाम है Star Topology। और आज हम उसी Star Topology के बारे में जानने बाले है। तो चलिए जान लेते है –

और आप अगर topology क्या है isके बारे में नहीं जानते हो तो ईस article को पहले पढ़ो – TOPOLOGY क्या है और उसके प्रकार को जानिए

Star Topology in Hindi

Star Topology क्या है -What is Star Topology in Hindi?

जितनी भी topology के types है उनमे से सबसे popular topology है इस Star topology। आज के time मे इस topology का use सबसे ज्यादा होता है। इस topology में एक centralize device (centralize device कोई भी हो सकते है switch या hub) होता है और उस device के जरिए ही सारे computer connect किया जाता है। और उस centralized device काम होता है सारे computer को आपस मे जोरना और communicate कराना। जैसे आप image में देख रही हो –

What is Topology in Hindi

Star Topology कैसे काम करता है – How to work Star Topology in Hindi

देखिए दोस्तों, स्टार टोपोलॉजी के सारा काम centralize device (जैसे switch, hub,) करता है। मतलब star topology में इस्तेमाल होने वाले computer एक दूसरे के साथ directly communicate नहीं कर सकता है, communication करने के लिए hub या switch का सहारा लेना ही परता है। For example – Device 1 अगर Device 3 को कोई डाटा send करेगा वह डाटा पहले hub या switch के पास जायेगा, फिर switch या hub उस डाटा को Device 3 के पास भेजेगा। और इस तरह से ही star topology काम करता है।

और इसी centralize device को मध्ये नजर रखते हुए Star Topology के प्रकार को बनाया गया है। तो चलिए Star Topology के प्रकार को जान लेते है।

Star Topology के प्रकार – Types of Star Topology in Hindi

देखिए दोस्तों, मैरे को लगता है Star topology का कोई types नहीं होता है। क्यूँ मैं ऐसा केह रहा है उसकी बजह है आज के समय में centralize device की तौर पर hub के जगह पर switch का इस्तेमाल किया जा रहा है। और हम ने बहुत सारे books और internet पर जितनी भी articles देखे है वहाँ पर centralize device के तौर पर hub को देखते हुए Star topology का types को तैयार की गई है।

तो इसलिए हम ने भी star topology का प्रकार आपको बताया है। लेकिन मुजे लगता है Star topology का कोई types नहीं होता है।

  1. Passive Hub stars Topology Hub एक broadcasting device है। मतलब hub के पास अगर कोई डाटा जाएगा बह network present सभी कंप्युटर में भेज देता है। Passive hub और Active hub दोनों ही डाटा को broadcast करता है। उनमे से passive hub signal को बिना refresh किए जैसा है उसी स्थिति में आगे भेज देता है।
  2. Active Hub stars Topology: इस हब मूल रूप से एक repeater की तरह काम करता है मतलब इस हब signal को पहले receive करता है फिर उसे boost करके आगे भेज देता है। लेकिन इस हब का खास बात है यह सभी signal को refresh करके आगे भेजता है, passive hub की तरह बिना refresh किए जैसा है उसी स्थिति में आगे नहीं भेजता है।
  3. Star-of-stars Topology: इसमें, एक केंद्रीय हब के साथ कई अन्य हब्स को जोड़ा जाता है, जिससे नेटवर्क का व्यापार विस्तारित होता है। इस प्रकार की टोपोलॉजी में, यह कम केबल का उपयोग करती है और सुरक्षितता और ट्रांसफर की स्पीड को बढ़ाती है।

Star Topology के विशेषताएँ – Characteristics of STAR Topology in Hindi

  1. स्टार टोपोलॉजी में, सभी नोड या डिवाइस केंद्रीय हब से सीधे कनेक्ट होते हैं।
  2. प्रत्येक नोड अपने इंडिविजुअल केबल के माध्यम से हब से जुड़ता है।
  3. हर नोड केवल हब के साथ संचार कर सकता है और अन्य नोडों तक सीधा संचार नहीं कर सकता है।
  4. इस टोपोलॉजी में, हर नोड की स्वतंत्रता होती है, जिससे एक नोड की समस्या अन्य नोडों को प्रभावित नहीं करती है।
  5. नए नोड को जोड़ने या किसी नोड को हटाने के लिए, केवल उस नोड को हब से कनेक्ट करने की आवश्यकता होती है, बाकी नोडों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

Advantage of Star Topology in Hindi

  • Cable कि requirement बड़ी कम होती है।
  • इस topology के मदद से आप बड़े नेटवर्क भी बनाया जा सकता हैं।
  • इस topology कोई complicated topology नहीं है, आपको बड़ी आसानी से सब कुछ समझ में आ जाएगी।
  • Network मे कोई problem आ जाए तो आप आसानी से इसका troubleshooting कर सकते हो।
  • इसका सबसे बड़ा advantage आप अगर कोई computer add करना या computer को निकालना चाहते हो तो नेटवर्क मे कोई फरक नहीं पड़ेगा।

Disadvantage of Star Topology in Hindi

  1. इसका एक ही Disadvantage है अगर centralized device खराब है जाए तो पूरा नेटवर्क अचल है जाएगी।
  2. Installation cost इसका जादा होती है।
  3. additional equipment की जरूरत परती है।
  4. mobile devices को नेटवर्क के साथ कनेक्ट करने में दिक्कत का सामना करना परता है।
  5. इस topology का data transfer rate बहुत low है।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ, आप Star Topology क्या है – What is Star Topology in Hindi? को read करने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है।परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *