MAC Address को कैसे change करे – How to Change MAC Address in Hindi

देखिए दोस्तों आज आपको mac address कैसे change करना है उसके बारे में बताने बाले है। तो पहले हम जानेंगे mac address को mac address को change करने का फायदा क्या है। मतलब आपको MAC address change करना है । मतलब कौनसी situation में आपको mac address change करना है। तो चलिए उसको जान लेते है –

देखिए दोस्तों, मान लीजिए आप किसी पड़ोस का Free WIFI इस्तेमाल कर रहे हो और उस पड़ोसी को पता चल गया आप उनके WIFI इस्तेमाल कर रहे हो। और जैसे कि पड़ोस को पता चला बह आपका computer की mac address block कर दिया। Block करने के बाद आप उस mac address से दुबारा उस WIFI को use नही कर पाओगे। और इस situation में आप अगर आपके computer की mac address change कर लेते हो तो उस WIFI को फिर से इस्तेमाल कर पाओगे।

और एक situation में इस mac address change करना फायदेमंद होगा। बह situation है , आपको मालूम तो होगा railway station में free Wi-Fi मिलते हैं किंतु बह सिर्फ 30 min के लिए। 30 min जैसे ही खत्म हो जाएगा आपके mac address railway वाले तुरंत block कर देते है। तो आप उस situation में mac address को change करके फिर से उस WIFI को इस्तेमाल कर सकते हो।

PC or Laptop की MAC address कैसे Check करे – How to Check MAC Address in your PC or Laptop

तो आपको क्या करना पड़ेगा – windows key + r को एकसाथ press करना पड़ेगा – उसके बाद आपको cmd लिखके enter press करना होगा। जैसे ही आप enter prees करोगे आप Command prompt या cmd में आ जाओगे। उसके बाद आपको type करना होगा getmac और enter press करना परेगा।

MAC Address in Hindi

PC or Laptop की MAC address कैसे Change करे – How to Change MAC Address in Hindi

तो चलिए मैक ऐड्रेस कैसे change करना है बह हम जान लेते हैं। देखिए दोस्तों phone का mac address change करना बहुत risky है इसलिए आपको वह method मैं नहीं बताऊंगा क्योंकि उससे आपके phone खराब होने की संभावना रहती है।

इस articles में pc या laptop की MAC address कैसे change करना है वह तरीका जानेंगे। तो चलिए वह तरीका क्या है जान लेते हैं। Pc या laptop की mac address change करने के लिए आपको this pc या my computer के ऊपर right click करना होगा , उसके बाद आपको manage option पर click करना होगा। manage option पर click करने के बाद आपको device manager पर click करना होगा। उसके बाद आपको network option पर double click करना होगा।

double click करने के बाद आपको पहली option पर right click करके properties पर जाना परेगा। उसके बाद advanced option पर click की जिए और नीच की list में network address option को ढूंढिए । और जैसे ही network address option मिल जाएगा उस option पर click की जिए । और उसके बाद आपको right side में एक value नाम के option दिखाई देगी, उसको check mark करके जैसे ही आपके पसंद के कोई मैक ऐड्रेस types करोगे और ok पर click करोगे तो आपका PC या laptop का MAC Address change हो जाएगा। नीच में दी गई slide show को देखिए –

  • MAC Address in Hindi
  • MAC Address in Hindi
  • MAC Address in Hindi
  • How to Change MAC Address in Hindi

CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ, आप MAC Address को कैसे change करे ? इस notes को पूरा पढ़ने के बाद आपका सभी confusion clear हो गेया है और इस note से बोहत कुछ शिखने को मिला है। परन्तु यदि आपको इस पोस्ट में किसी जानकारी का अभाव लगता है या आपके पास इससे सम्बंधित कोई सवाल है. तो कृपया नीचे comment कर हमें जरूर बताये. आपके सुझाव हमारे लिए बहुत मायने रखते है. और एक बात आपको अगर किसी भी topic पर जानकारी चाहिए,जो अभी तक मैंने cover नहीं की तो आप नीच में comment करके बह topic बता सकते हो। आपका topic clear करने की मैं पूरा कोशिश करूंगा।

Avik Ghara

मेरा नाम Avik, मैं IT Intelligance का Author हूँ। और वर्तमान समय में मैं George Telegraph Training Institute में Computer Hardware & Networking Engineering का शिक्षक हूँ। और शिक्षक होने के नाते मुझे कंप्युटर और नेटवर्किंग के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मज़ा आता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *