Resent Short Notes

SSD VS HDD in Hindi

SSD और HDD मे अंतर क्या है – SSD VS HDD in Hindi

आप जब भी कोई Computer system को build करते हो और जब एक सही Storage Device को choose करने की बारी आती है तब आप confusion हो जाते हो, कौनसा Storage Device खरीदे HDD या SSD? और इस confusion को पूरी तरह से मिटाने के लिए इस notes (SSD VS HDD in Hindi) आपको बोहोत help करेगी।

Chipset in Hindi

Chipset क्या है (What is Chipset in Hindi) और System में इसकी importance को जानिए।

What is Chipset in Hindi
कंप्यूटर system में, Group of independent electronic integrated circuit की set को Chipset कहा जाता है। इसका काम है Processor, memory, I/O devices के बीच डाटा transfer करना और साथ ही साथ उस डाटा को manage भी करना। इसके एलाबा chipset external buses, memory cache और peripherals device को भी control करता है।

Firmware in Hindi

Firmware क्या होता है – What is Firmware in Hindi

What is Firmware in Hindi-
Firmware होता है एक low level software। इस firmware हर एक electronic hardware device के अंदर होता है। जब कोई hardware manufacturing company किसी electronic hardware device को बनाते है, तब उस company ने एक Non volatile memory (ROM) के अंदर इस low level software को डाल देते है। उस non volatile chip मे device की सारी instruction रहती है मतलब कैसे उस device on होगी, कैसे काम करेगी, कैसे उस device को user access कर पाएगी etc. ये सब कुछ instruction रहती है उस non volatile chip अंदर ।

kernel in hindi

Kernel क्या है – What is Kernel in Hindi?

उसी Kernel के बारे मे discuss करेंगे। इस article के जरिए आप जानेंगे- kernel क्या है – What is kernel in Hindi, Kernel क्या काम करता है, Android System मे kernel version कैसे check करे, Windows Operating System मे kernel version कैसे check करे, और भी Kernel से जूरे बहुत सारे information।

Booting Process in hindi

Booting Process क्या है – What is Booting Process in Hindi

आज हम जानेंगे Booting Process क्या है – What is Booting Process in Hindi। हम सब जानते है कंप्युटर के power switch को press करने के बाद computer एकदम lamp की तरह on नहीं जो जाता। computer on होने मे मतलब हमारे monitor पर OS की Welcome screen आने मे कुछ seconds समय लेता है। और उस कुछ ही seconds मे computer के अंदर बोहोत सारे process होते है उन सब process को collectively कहते है Booting Process। और उस Booting Process मे क्या क्या process होता है उसको जानने के लिए आपको इस Notes को एकबार पढ़ना होगा।

How to update BIOS in Hindi

BIOS को कैसे Update किया जाता है – How to update BIOS in Hindi

आज हम जानेंगे BIOS को कैसे Update किया जाता है-How to update BIOS in Hindi। BIOS को update करना जरूरी है Because BIOS को update करने से आपका PC की Booting time कम हो सकते है, कोई new feature देखने को मिल सकते है etc.

BIOS को कैसे Reset किया जाता है – How to reset BIOS in Hindi

आज हम जानेंगे BIOS को कैसे Reset किया जाता है -How to reset BIOS in Hindi। BIOS को Reset करने की तीन तरीका है। उन तरीकों को जानने से पहले BIOS को कॉनसी situation मे Reset करना है बह जानना परेगा। BIOS को Reset तब किया जाता है जब आप BIOS मे Password देकर उस password भूल जाते हो और आप BIOS मे कुछ गलद setting कर देते हो उस time मे कंप्युटर start ही नहीं होता। और उस situation मे BIOS को reset करने पर बह problem मीट जाता है।